Business - newsindianow https://newsindianow.co.in News Website Wed, 20 Sep 2023 17:11:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://newsindianow.co.in/wp-content/uploads/2021/06/cropped-png-news-32x32.png Business - newsindianow https://newsindianow.co.in 32 32 सेक्सी विडियो वायरल होने से महानगर में लगी आग। https://newsindianow.co.in/?p=8354 https://newsindianow.co.in/?p=8354#respond Wed, 20 Sep 2023 09:11:14 +0000 https://newsindianow.co.in/?p=8354 जालंधर (रवि कुमार): अगर हमारे द्वारा कोई भी कारोबार करना हो तो उसमें चर्चा का विषय जरूर होना चाहिए किसी भी खाने-पीने की चीजों में अगर चर्चा ना हो तो वह कारोबार कारोबार नहीं रहता इसी प्रकार पिछले कई महीनो से लगातार एक ऐसे खाने की दुकान जो जालंधर शहर में नहीं देश विदेश में …

The post सेक्सी विडियो वायरल होने से महानगर में लगी आग। first appeared on newsindianow.

]]>
जालंधर (रवि कुमार): अगर हमारे द्वारा कोई भी कारोबार करना हो तो उसमें चर्चा का विषय जरूर होना चाहिए किसी भी खाने-पीने की चीजों में अगर चर्चा ना हो तो वह कारोबार कारोबार नहीं रहता इसी प्रकार पिछले कई महीनो से लगातार एक ऐसे खाने की दुकान जो जालंधर शहर में नहीं देश विदेश में भी काफी प्रसिद्ध हो चुकी है उनके द्वारा जो तैयार कर के सामान बेचा जाता था वह अलग ही अंदाज में है।

जबकि बड़ी-बड़ी कंपनियां उसको एक गत्ते के बॉक्स में पेश करती थी उनके अलग अंदाज से लोगों का इतना प्यार मिला कि कई बार इन्होंने अपनी और प्रसिद्धि के लिए ग्राहकों को कभी गलियां तो कभी धक्के देने शुरू कर दिए चेहरे इतने खूबसूरत थे कि नौजवान आकर्षित हो जाते थे उनकी तरफ से गालियां भी खा लेते थे और उनका सामान भी यह ऐसी चीज पीने वाली नहीं है परंतु नाम पिज्जा रखा हुआ है।

आज इन जोड़ी का सोशल मीडिया पर अच्छा खासा प्रचार होना शुरू हो गया है उनके व्यवसाय का नहीं इनकी ऐसी एक गंदी हरकत का जो आम इंसान भी नहीं देख सकता लगभग 1 मिनट की वीडियो में इनके द्वारा अश्लील हरकतें निर्वस्त्र होकर जो सामने वीडियो आई है वह इतनी अश्लीलता फैलती हुई नजर आई है आ रही है जिसमें पॉर्न गर्ल भी इसको मात नहीं दे सकती।

उनके हाथों में चूड़ा पहने हुआ है मेहंदी लगी हुई है और शरीर के अंग अंग को इस तरह पर प्रदर्शित किया जा रहा है कि इसमें सनी लियोन भी फेल होती हुई नजर आ रही है परंतु हम इसकी पुष्टि नहीं करते कि यह वही कपल है जो खाने पीने का सामान बेचता है लेकिन इसकी चर्चा जो शहर में हो रही है वह उनके नाम से ही हो रही है वायरल वीडियो है लगभग 1 मिनट की हमारे द्वारा इन जोड़े से भी संपर्क करना चाहा लेकिन इनसे संपर्क नहीं हो पाया।

The post सेक्सी विडियो वायरल होने से महानगर में लगी आग। first appeared on newsindianow.

]]>
https://newsindianow.co.in/?feed=rss2&p=8354 0
आई.ए.एस. अधिकारी जसप्रीत सिंह ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर का कार्य भार सम्भाला। https://newsindianow.co.in/?p=4086 https://newsindianow.co.in/?p=4086#respond Wed, 30 Jun 2021 15:58:56 +0000 https://newsindianow.co.in/?p=4086 कहा, ग्रामीण क्षेत्र में पंजाब सरकार के प्रमुख प्रोग्रामों को प्राथमिकता दी जाएगी। जालंधर(NIN NEWS): भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) 2014 बैंच के अधिकारी जसप्रीत सिंह ने आज जालंधर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के तौर पर पद संभाल लिया है। जसप्रीत सिंह, जो कि पहले अतिरिक्त सचिव ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़ विभाग के तौर पर …

The post आई.ए.एस. अधिकारी जसप्रीत सिंह ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर का कार्य भार सम्भाला। first appeared on newsindianow.

]]>
कहा, ग्रामीण क्षेत्र में पंजाब सरकार के प्रमुख प्रोग्रामों को प्राथमिकता दी जाएगी।

जालंधर(NIN NEWS): भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) 2014 बैंच के अधिकारी जसप्रीत सिंह ने आज जालंधर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के तौर पर पद संभाल लिया है। जसप्रीत सिंह, जो कि पहले अतिरिक्त सचिव ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़ विभाग के तौर पर सेवाएं निभा चुके है, का हाल ही में राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जालंधर के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।

अपने नए दफ़्तर का प्रभार संभालते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उनकी तरफ से पंजाब सरकार की योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू करने को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होनें कहा कि उनकी तरफ से पंजाब सरकार के प्रमुख प्रोग्रामों जैसे महात्मा गांधी सरबत विकास योजना (एम.जी.एस.वी.वाई.), घर -घर रोज़गार मिशन, स्मार्ट विलेज कैम्पेंन और अन्य को प्रभावशाली ढंग से लागू करने पर ज़ोर दिया जायेगा। इसके इलावा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी एक्ट (मगनरेगा) के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वपक्क्षीय विकास और वहाँ के लोगों की खुशहाली को सुनिश्चित किया जाएगा।

अपने दफ़्तर में स्टाफ के साथ पहली बैठक दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने उनको अपनी डियूटी तनदेही के साथ निभाने के लिए कहा जिससे राज्य सरकार की लोग भलाई योजनाओं का लाभ लोगों को ज़मीनी स्तर पर पहुंचाया जा सके।

The post आई.ए.एस. अधिकारी जसप्रीत सिंह ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर का कार्य भार सम्भाला। first appeared on newsindianow.

]]>
https://newsindianow.co.in/?feed=rss2&p=4086 0