food supply department - newsindianow https://newsindianow.co.in News Website Fri, 18 Aug 2023 09:04:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://newsindianow.co.in/wp-content/uploads/2021/06/cropped-png-news-32x32.png food supply department - newsindianow https://newsindianow.co.in 32 32 “LAXMI REFRESHMENT” से Ice Cream खाने जाते है तो ये खबर जरूर पढ़ें। https://newsindianow.co.in/?p=8283 https://newsindianow.co.in/?p=8283#respond Fri, 18 Aug 2023 08:52:50 +0000 https://newsindianow.co.in/?p=8283 जालन्धर(रवि कुमार): आज की हमारी ये खबर आइस क्रीम खाने के शौकीन लोगो के लिए है। क्योंकि अगर आप भी महा नगर के चारबाग मे लष्मी रिफ्रेशमेंट से आइस क्रीम खाते है तो ये खबर जरूर पढ़ें। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के करयकर्णी पंजाब प्रधान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन …

The post “LAXMI REFRESHMENT” से Ice Cream खाने जाते है तो ये खबर जरूर पढ़ें। first appeared on newsindianow.

]]>
जालन्धर(रवि कुमार): आज की हमारी ये खबर आइस क्रीम खाने के शौकीन लोगो के लिए है। क्योंकि अगर आप भी महा नगर के चारबाग मे लष्मी रिफ्रेशमेंट से आइस क्रीम खाते है तो ये खबर जरूर पढ़ें।

शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के करयकर्णी पंजाब प्रधान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने कुछ दोस्तों के साथ लष्मी रिफ्रेशमेंट से आइस क्रीम लेकर खाई जिसके बाद उनके एक दोस्त के पेट मे दर्द होनी शुरू हो गई जिसके बाद वह दो दिन तक बीमार रहा। जब इस संबंध में आइस क्रीम दुकान के मालिक से बात की तो उन्होने अपना पल्ला झाड़ दिया और कोई संतोषजनक जवाब नही दिया।

जिसके बाद आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के रोहित जोशी द्वारा पंजाब फ़ूड सिविल सप्लाई विभाग को चंडीगढ़ हेड आफिस में लिखित शिकायत कर दी है जिसमे उन्होंने मांग की है की दुकान पर गुप्त छापेमारी की जाए औऱ आइस क्रीम बनाने के लिए जिस दूध का इस्तेमाल किया जाता है उसका सैंपल भरे जाए और जाँच करके उक्त आइस क्रीम की दुकान पर कानून के मुताबिक कार्यवाही की जाए और ये भी जाँच की जाए कि उक्त मालिक के पास IFSC सर्टिफिकेट है कि नही ?

अंत मे उन्होंने कहा कि अगर फ़ूड सप्लाई विभाग की और कोई ठोस कार्यवाही नही की गई तो फ़ूड सप्लाई विभाग के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिमेदारी विभाग की होगी।

The post “LAXMI REFRESHMENT” से Ice Cream खाने जाते है तो ये खबर जरूर पढ़ें। first appeared on newsindianow.

]]>
https://newsindianow.co.in/?feed=rss2&p=8283 0