The post महानगर में पत्रकारो के हितों के लिए बनाया गया “सांझा मीडिया मंच” first appeared on newsindianow.
]]>इस मीटिंग मे पत्रकारो को आ रही दिक्कतों को लेकर गहन विचार किया गया तथा पिछले कुछ समय मे जो जालन्धर पुलिस व राज नेताओ का रवैया पत्रकारो के विरोध मे चल रहा उसका सभी द्वारा रोष जताया गया और जालन्धर पुलिस द्वारा जो पत्रकारो के खिलाफ एक साजिश के तेहत मामले दर्ज किए गए है या किए जा रहे है उससे समूह पत्रकार भाईचारे रोष है और कहा गया कि प्रशसन की इन हरकतो से पत्रकारो को व पत्रकारिक्ता को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है कतई बर्दाश नही किया जाएगा।
पुलिस का राज नेताओ साथ मिलकर लोगो की आवाज़ (पत्रकार) को दबाने की कोशिश की जा रही उसे देखते हुए आज इस भव्य मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे ये निर्णय लिया गया है अब समय आ गया है कि सभी संस्थाओं और पत्रकारो को एक छत के नीचे आना होगा ताकि प्रशसन द्वारा पत्रकारो की आवाज़ को दबने की जो साजिशें रची जा रही है उसे रोका जा सके। जिसे देखते हुए आज ये निर्णय लिया गया कि एक “सांझा मंच” बनाए जाए। जिसके अधीन जिला प्रशासन को मिलकर मांगपत्र दिया जाएगा जिसमे मांग की जाएगी कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ शिकायत आने पर या मामला दर्ज करने से पहले उसकी जाँच एसीपी अधिकारी करे।
The post महानगर में पत्रकारो के हितों के लिए बनाया गया “सांझा मीडिया मंच” first appeared on newsindianow.
]]>