The post युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहे हुक्का बारो पर पुलिस की दबंग करवाई सरहानीय-रोहित जोशी। first appeared on newsindianow.
]]>जालंधर(रवि कुमार)जालंधर शहर में युवाओ को नशे की दलदल में धकेलने में अहम भूमिका निभा रहे हुक्का बारो के खिलाफ जोरदार ढंग से आवाज बुलंद करने वाले शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारी प्रधान रोहित जोशी ने जालंधर पुलिस कमिश्नर द्वारा नशे के अड्डे बन रहे हुक्का बारो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए हुक्का बारो को बंद करवाए जाने के कार्य की सरहाना की और जालंधर पुलिस कमिश्नर को समाज में फैली बुराइओं को जड़ से उखाड़ फेंके वाला एक दबंग अफसर बताया।
जोशी ने बताया कि जालंधर पुलिस कमिश्नर द्वारा को मानवता के दुश्मनो के खिलाफ की जा रही करवाई को देखते हुए जल्द ही शिव सेना का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उनको सन्मानित करेगा।जोशी ने पुलिस कमिश्नर से देश विरोधी और समाज विरोधी तत्वों खासकर दशहतगर्दो और नशा तस्करो के खिलाफ ऐसी तरह कार्रवाई करते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना, कानून व्यवस्था बनाए रखना,लोगों की जान-माल की रक्षा करना आदि हमेशा पुलिस प्रशासन की पहल होनी चाहिए।इसमें जनता में पुलिस प्रसाशन में विश्वाश बढ़ेगा।
जोशी ने कहा कि शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप हर नेक काम को देशभक्ति, समाज सेवा और ईश्वर की भक्ति का हिस्सा मानकर अंतिम सांस तक प्रोत्साहित और समर्थन करेगी।उन्होंने कहा कि शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप हमेशा ही कानून और प्रशासन को पूरा समर्थन देती रही है और आगे भी देती रहेगी।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जालंधर को अपराध व नशा मुक्त बनाने,कानून व्यवस्था को बनाए रखने व लोगो के जान माल की सुरक्षा के लिए जो भी अभियान चलाएगा शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप उसमे हर तरह का पूर्ण सहयोग करेगी।रोहित जोशी ने कहा कि इन हुक्का बार में नशे का धंधा चल रहा है।
हुक्का बार की वजह से बड़ी संख्या में युवा नशे के आदि बन रहे हैं।वहां लगातार होने वाली शराब पार्टियों में नशे की अत्याधुनिक सामग्रियां भी उपयोग में लाई जाती हैं।हुक्का बारों में गांजा व कोकीन व ब्राउन शुगर की पार्टियों की भी खबरे आती रहती है।इनमें कम उम्र के युवा शामिल होते हैं।इन्हें शराब,सिगरेट व हुक्का परोसना अपराध है।कानून का उल्लंघन करते हुए नाबालिग युवाओं को नशे का सामान मुहैया कराया जा रहा है।
The post युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहे हुक्का बारो पर पुलिस की दबंग करवाई सरहानीय-रोहित जोशी। first appeared on newsindianow.
]]>The post निहंग मंगू मठ और कुछ समर्थक पंजाब में डर का माहौल पैदा कर रहे है::रोहित जोशी first appeared on newsindianow.
]]>जालंधर(राजीव धामी)शिव सेना शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारणी प्रधान रोहित जोशी ने निहंग मंगू मठ द्वारा फगवाड़ा में बेअदबी के संदेह में एक युवक की हत्या किए जाने पर निशाना साधा है।जोशी ने कहा कि निहंग मंगू मठ और कुछ समर्थक पंजाब में डर का माहौल पैदा कर रहे है।असलहा दिखाकर लोगों को डराया जा रहा है।बाकी गैंगस्टर तो पीछे हैं,यह सबसे बड़े गैंगस्टर है।
उन्होंने कहा कि यह लोक राज्य की अमन-शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे समाज विरोधी तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए जोशी ने कहा कि पंजाब की उपजाऊ धरती पर कुछ भी बीजा जा सकता है परंतु नफरत के बीज नहीं।राज्य के लोगों में मजबूत सामाजिक सांझ को कमजोर करने की कोशिशों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब की सामाजिक बॉन्डिंग बहुत मजबूत है।हम भाईचारे में रहते हैं और नफरत फैलाने वालों को यहां कोई जगह नहीं मिलती।पंजाब गुरुओं,पीर, फकीरों,कवियों और शहीदों की भूमि है,यहां नफरत के बीज नहीं खिलते हैं।उन्होंने कहा कि हथियार कल्चर को खत्म करने के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार को सख्त स्टैंड लेना होगा।अगर सरकार अब स्टैंड नहीं लेती, तो आने वाले समय में हालत खराब होंगे।
लेकिन सरकार जिस तरह से चुप्पी साधकर बैठी हुई है,उससे यही लग रहा है कि निहंग मंगू मठ जैसे लोगो के खिलाफ कारवाई करने की हिम्मत नहीं है।इससे साबित होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार एक कमजोर सरकार है।मान सरकार पंजाब का माहौल खराब करने वालों पर मौन धारण किये हुए हैं।उन्होंने कहा कि बेअदबी के मामलों में काबू आए अपराधियों को अगर पुलिस के हवाले करते हुए जांच करने का मौका दिया जाता तो शायद साजिश से पर्दा भी उठ जाता।
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि लगातार होने वाली गुरुद्वारों व मंदिरों की बेअदबी वाले मामले की सीबीआइ से जांच करवाई जाए।उन्होंने यह मांग भी की कि बेअदबी के मामले में ऐसा सख्त कानून लाया जाए कि कोई भी अपराधी बेअदबी जैसा अपराध करने से पहले लाख बार सोचे।
The post निहंग मंगू मठ और कुछ समर्थक पंजाब में डर का माहौल पैदा कर रहे है::रोहित जोशी first appeared on newsindianow.
]]>The post औवेसी जैसे समाज विरोधी नेता मुस्लिम समुदाय के लोगों को बार-बार न भड़काएं,रोहित जोशी first appeared on newsindianow.
]]>बुधवार को शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारणी प्रधान रोहित जोशी ने ओवैसी पर आरोप लगाया है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की अवहेलना कर वे मुस्लिम समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।जोशी ने कहा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की अवहेलना कर,मुस्लिम समाज के एक वर्ग को ओवैसी जैसे कट्टरपंथी मुस्लिम नेता विनाश की अंधेरी गलियों में धकेलने जा रहे हैं।ओवैसी बार-बार सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले की आलोचना करते हैं,वो सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के दायरे में आता है।
जोशी ने कहा,मैं औवेसी जैसे नेताओं को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे मुस्लिम समुदाय के लोगों को बार-बार न भड़काएं,वे मुस्लिम समाज को ऐसी अंधेरी गली की ओर धकेल रहे हैं जिसका अंत विकास की ओर नहीं जाता।बतादे कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर, 2019 को सुनाए अपने फ़ैसले में अयोध्या की विवादित जगह पर राम मंदिर बनाने का निर्णय सुनाया था।असदुद्दीन ओवैसी लगातार कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने तथ्यों के आधार पर नहीं बल्कि भावनाओं के आधार पर विवादित ढांचे की जगह राम मंदिर बनाने की अनुमति दी।उसी जगह पर बने राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को करने जा रहे हैं।
The post औवेसी जैसे समाज विरोधी नेता मुस्लिम समुदाय के लोगों को बार-बार न भड़काएं,रोहित जोशी first appeared on newsindianow.
]]>The post “LAXMI REFRESHMENT” से Ice Cream खाने जाते है तो ये खबर जरूर पढ़ें। first appeared on newsindianow.
]]>शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के करयकर्णी पंजाब प्रधान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने कुछ दोस्तों के साथ लष्मी रिफ्रेशमेंट से आइस क्रीम लेकर खाई जिसके बाद उनके एक दोस्त के पेट मे दर्द होनी शुरू हो गई जिसके बाद वह दो दिन तक बीमार रहा। जब इस संबंध में आइस क्रीम दुकान के मालिक से बात की तो उन्होने अपना पल्ला झाड़ दिया और कोई संतोषजनक जवाब नही दिया।
जिसके बाद आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के रोहित जोशी द्वारा पंजाब फ़ूड सिविल सप्लाई विभाग को चंडीगढ़ हेड आफिस में लिखित शिकायत कर दी है जिसमे उन्होंने मांग की है की दुकान पर गुप्त छापेमारी की जाए औऱ आइस क्रीम बनाने के लिए जिस दूध का इस्तेमाल किया जाता है उसका सैंपल भरे जाए और जाँच करके उक्त आइस क्रीम की दुकान पर कानून के मुताबिक कार्यवाही की जाए और ये भी जाँच की जाए कि उक्त मालिक के पास IFSC सर्टिफिकेट है कि नही ?
अंत मे उन्होंने कहा कि अगर फ़ूड सप्लाई विभाग की और कोई ठोस कार्यवाही नही की गई तो फ़ूड सप्लाई विभाग के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिमेदारी विभाग की होगी।
The post “LAXMI REFRESHMENT” से Ice Cream खाने जाते है तो ये खबर जरूर पढ़ें। first appeared on newsindianow.
]]>The post पंजाब में सरकार और ख़ुफ़िया विभाग विफल, गैंगस्टरो और आतंकि दिन भर दिन हो रहे सक्रिये: रोहित जोशी। first appeared on newsindianow.
]]>जिससे गैंगस्टर को मौका मिल गया आज मौजूदा सरकार की नाकामी से उन्होंने दिन दिहाड़े सिधु मुसेवाले के ऊपर फायरिंग कर उसका कत्ल कर दिया।जिससे पूरे पंजाब में सरकार के प्रति लोगो में रोष है।
रोहित जोशी ने कहा अगर सरकार ने सिधु मूसेवाले कि सुरक्षा वापिस न ली होती तो आज यह घटना ना होती।रोहित जोशी ने कहा कि गत दिन पहले भी पंजाब सरकार के खुफ़ीया विभाग मुख्य कार्यालय मोहाली में भी आंतकवादियो द्वारा अटैक किया गया था।
जिस राज्ये की खुफिया विभाग अपनी सुरक्षा नही कर सकती वह पंजाब के लोगो की सुरक्षा क्या यकीनी बनाएगी।पंजाब का माहौल खराब करने के लिए विदेशो में बैठे गैंगस्टर अपने मंसूबे में कामयाब होने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे है और पंजाब सरकार जिन नेताओ को थ्रेट है उनकी सुरक्षा में कैंची चला रही है जिसका ख़ुमाजा आज सिधु मूसेवाले कि हत्या से पूरे पंजाब को झेलना पड़ा।
The post पंजाब में सरकार और ख़ुफ़िया विभाग विफल, गैंगस्टरो और आतंकि दिन भर दिन हो रहे सक्रिये: रोहित जोशी। first appeared on newsindianow.
]]>