राष्ट्रीय
कोरोनाः अगले 10 से 12 दिन में 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर शुरू होगा कोवैक्सीन का ट्रायल


स्वास्थ्य मामलों पर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि अगले 10 से 12 दिनों में कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू हो जाएगा. (सांकेतिक तस्वीर)
Covaxin for kids: डॉ. पॉल ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की तीसरी लहर से व्याप्त खतरों की आशंका के बीच भारत बायोटेक और आईसीएमआर की बनाई कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल 10 से 12 दिनों के भीतर 2 से 18 वर्ष वाले आयु वर्ग के बच्चों पर शुरू किया जाएगा. स्वास्थ्य मामलों पर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. पॉल ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. जहां तक मुझे जानकारी है, अगले 10 से 12 दिनों में कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू हो जाएगा.