अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरराष्ट्रीय

किडनैप किया गया चार साल का अमनदीप मत्तेवाड़ा के जगलों से बरामद,किडनैप करने वाला नौकर भी काबू।

लुधियाना(NIN NEWS,गुरप्रीत संधू): लुधियाना के साहनेवाल अधीन पड़ते गांव के निवासी किसान परमजीत सिंह ने 18 जुलाई को खेतों और पशुओं की संभाल के लिए विजय नाम के एक व्यक्ति को नौकर रखा था। कुछ दिन पहले शाम करीब 6 बजे नौकर विजय कुमार ने पारिवारिक सदस्यों को कहा कि उसने अपने मोबाइल का चार्जर ले कर आना है और घर में खड़ी स्कूटी पर बिठा कर वह बच्चे अमनदीप सिंह को साथ ले गया।

जब देर रात तक नौकर विजय व उन का बच्चा अमनदीप सिंह घर वापस ना लौटे तो पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश शुरू की । पारिवारिक सदस्यों द्वारा अपने बच्चे की तलाशकी गई तो नौकर विजय जो स्कूटी ले कर गया था वह मत्तेवाड़ा के जंगलों से बरामद हुई थी । परमजीत सिंह ने अगवा हुए बच्चे की सूचना पुलिस चौकी मत्तेवाड़ा में दी जिस परपुलिस इस बच्चे की तलाश में जुट गई । 2 बहनों के इकलौते भाई अमन की तलाश में जुटी पुलिस को आज सुबह बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई ।

ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (जेसीपी) डा.सचिन गुप्ता ने बताया कि आज सुबह(शनिवार सुबह) बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया गया है । वहीं पुलिस ने नौकर विजय कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।जंगल को तलाशते हुए बच्चे को एक पेड़के नीचे बैठा पाया । उसके हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे ।पुलिस ने अमनदीप को अपने कब्ज़े मेंले परिवार वालों को सकुशल लोटा दिया। आपको बतादें विजय कुमार पहले भी दो बच्चों को अगवा कर चुका है।

वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वीरवार की शाम वह अमनदीप को अपने साथ चार्जर का बहाना बनाकर ले गया था । जिसके बाद उसने पारिवारिक सदस्यों के फोन पर मैसेज भेज 4 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और पैसे ना देने पर बच्चे की लाश भेजने की धमकी दी थी ।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button