फर्जी सर्टिफिकेट दिखा पवनदीप सिंह बना नंबरदार, जाँच के बाद हुआ मामला दर्ज।

आने वाले दिनों में और भी नाबरदारो का किया जाएगा खुलासा।
जांच में दोबारा नहीं दिखा पाया दस्तावेज।

जालन्धर(NIN NEWS): जालंधर डीसी को फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर नंबरदार बने गांव डल्ली के पवनदीप सिंह के खिलाफ थाना नई बारादरी में आईपीसी की धारा -420 , 193 व 199 के तहत केस दर्ज किया गया है। पवनदीप ने फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू के पास अपील की है । पुलिस कमिश्नर को एक मार्च को भोगपुर के गांव डल्ली के रहने वाले 35 साल के परमवीर सिंह ने शिकायत दी थी कि पवनदीप ने जरनल कैटेगरी नंबरदारी के लिए नायब तहसील के पास अप्लाई किया था।
पवनदीप ने 10 वीं पास होने , 6 एकड़ जमीन होने , चरित्र पर दाग न होने और गांव में अपना रेस्टोरेंट व अच्छा बैंक बैलेंस होने का दावा किया था । शिकायतकर्ता ने 3 एफआईआर पेश की हैं ,जिनमें पवनदीप आरोपी है । इसके अलावा पवनदीप की 16 कनाल 13 मरले जमीन , बैंक लोन , गलत अपंगता बताने संबंधी रिकॉर्ड पेश किया।
परमवीर ने पवनदीप की नंबरदारी को लेकर डीसी कोर्ट में चैलेंज किया था । डिवीजनल कमिश्नर की कोर्ट में अपील के बाद पवनदीप ने अपना सर्टिफिकेट पेश नहीं किया । जिसके बाद डिविजनल कमिश्नर ने पवनदीप की नंबरदारी कैंसल करके शिकायतकर्ता परमवीर सिंह को 14 दिसंबर 2020 को नंबरदार नियुक्त कर दी थी । इसके बाद पवनदीप पर केस दर्ज किया गया है ।