जालन्धर(NIN NEWS): आम तौर पर नगर निगम जालन्धर व उसके अधिकारी किसी न किसी कारण से चर्चा या यूं कहें कि विवादों में घिरे रहते है। ऐसा ही कि एक नया मामला जालन्धर के घई नगर जोकि की मॉडल हाउस के नज़दीक पड़ता है , जहाँ रिहाइशी इलाके में दुकानें बनाना दी गई। जोकि नगर निगम के बिल्डिंग बाई लॉ का साफ साफ उलंघन है। इन दुकानों का नक्शा भी पास नही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकाने एरिया के बिल्डिंग इंस्पेक्टर की छत्रछाया या यूं कहें कि एरिया बिल्डिंग इंस्पेक्टर की रहमो कर्म से बनाई जा रही है।आस पास के लोगो का कहना है कि उक्त दुकानो के मालिक द्वारा करीब एक हफ्ता लेंटर रोक कर कल(शनिवार) छुटी वाले दिन अवैध लेंटर डाल दिया गया। इतना ही नही उक्त दुकानों की शिकायत भी नगर निगम को की जा चुकी है जिसके बाद भी नगर निगम के अधिकरिओ द्वारा काम नही रुकवाया गया जिसका नतीजा उक्त अवैध दुकानों के मालिक द्वारा लेंटर भी डाल दिया गया।
अवैध लेंटर तो डाला ही गया , उक्त दुकानों के मालिक ने नगर निगम के फुटपाथ पर भी कब्जा कर दुकानों को आगे बढ़ा दिया गया है। जोकि नगर निगम के नियमो व शर्तों की उल्लंघना है। नियम के मुताबिक किसी भी रिहायशी इलाके में किसी भी तरह का दुकानों का निर्माण नही किया जा सकता , परंतु लगता है कि इन दुकानों पर और दुकानों के मालिक पर एरिया बिल्डिंग इंस्पेक्टर की खास मेहरबानी है, जोकि मालिक इतने हिसले से अवैध दुकानों का निर्माण कर रहा है। सूत्र बताते है कि उक्त दुकान मालिक व नगर निगम अधिकारी के बीच कुछ तो ऐसा हुआ है , जिस कारण से इन दुकानों पर कोई कार्यवाही नही की गई।
इन दुकानों के बाहर न तो पार्किंग की जगह छोड़ी गई जोकि ट्रैफिक जाम की समस्या का कारण बनेगी। अब देखना ये होगा की नगर निगम इन दुकानों पर कोई कार्यवाही करती है या हर बार की तरह इस बार भी खुद के नियमो की धज्जियां उड़ाती है!