राधे श्याम मंदिर भार्गव कैंप मे धूम धाम से मनाई गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
शिवसेना नेता विनय कपूर, मुनीश बाहरी, मुकेश भगत और कोंग्रेसी नेता अजय बब्बल पहुँचे मुख्य मेहमान
जालंधर(NIN NEWS): आज जालंधर वेस्ट मे पड़ते भार्गव कैंप के श्री राधे श्याम मंदिर मे हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूम धाम से मनाई गयी श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी | इस मोके वहा शिवसेना राष्ट्रवादी (तांगड़ी) के पंजाब प्रमुख विनय कपूर और जिला प्रमुख मुनीश बाहरी, कोंग्रेसी नेता अजय बब्बल मुख्य मेहमान पहुँचे।
आये हुए सभी मुख्य मेहमानों का मंदिर के प्रधान देवराज गौरी और चेयरमैन संदीप पहवा ने स्वागत किया और सरोपे डाल कर और श्री राधा कृष्ण जी की फोटो चिन्ह देकर सन्मानित किया | इस मोके आये हुए मेहमानों ने श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मोके वहा विक्की भगत,नितिन,जोनेस, अजय भगत, मुकेश भगत, सोनू, पवन, सूरज, अर्जुन मैक्स, सजीव संजू और समूह इलाका निवासी मजूद थे