कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर बादल दोनों मिले हुए है: राजविंदर कौर, रामनीक रंधावा
बादलओं की तरफ से किये गए बिजली समझौते रद्द करने से मुकरे कैप्टन: सुरिंदर सोढ़ी,प्रेम कुमार
जालंधर(NIN NEWS): आज आम आदमी पार्टी जालंधर इकाई की तरफ से कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला डी सी दफ्तर के बाहर ज़ोरशोर से नारों के साथ फूंका गया।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने 2017 के मेनिफेस्टो में बिजली समझौते रद्द करने के लिए कहा था परन्तु साढ़े चार साल पुरे होने के बाद भी समझौते रद्द नहीं हुए, रद्द ना होने के कारण सूबा सरकार कर्ज़े मैं डूब रही है।
पंजाब महिला प्रधान राजविंदर कौर और रामनीक रंधावा ने काहा बार बार कैप्टन अमरिंदर सिंह बहाने बना कर बादलों की तरफ से गलत तरिके से किये बिजली समझौते रद्द करने से भाग रहे हैं, जकब की निजी थर्मल प्लांट जिनके साथ समझौते किये गए थे बिजली की तंगी में बिजली को सही ढंग से मुहैया नहीं करवा सके और इसके बावजूद भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोई कदम नहीं उठाया सुरिंदर सिंह सोढ़ी जिला प्रधान और देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने काहा कैप्टन अमरिंदर सिंह के कैबिनेट के मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा ने इस बात को कबूला की सरकार पहले ही बहुत समय ख़राब कर चुकी है और अगर इस मुद्दे पर कोई फैसला नही लिया गया तो कुझ नहीं बचेगा।
बादलों ने अपने निजी मुनाफे के लिए किये गए समझौते अगर जल्द रद्द नहीं किये तो सूबे में करोड़ों रुपये का और नुक्सान होगा | कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जान भुझ के आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोरा की तरफ से निजी मेंबर बिल को नज़रअंदाज़ करने के लिए एक दिन का विधानसभा सेशन बुलाया, अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह बादलों की तरफ से किया गए समझौते रद्द नहीं करते तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इन समझौतों को रद्द करेंगी।
इस मौके पर अमृतपाल जॉइंट सकतर पंजाब,उप प्रधान हरचरण संधू, गुरविंदर गिदा,सकतर सुभाष शर्मा,सीनियर नेता डॉक्टर शिव दयाल माली, सीनियर नेता डॉक्टर संजीव शर्मा, दर्शन लाल भगत सीनियर भगत, रमन प्रधान 43 नुम्बेत वार्ड, जुगिंदर पाल शर्मा,आई इस बग्गा,गौरव पूरी,बलवंत भटिआ, सुख संधू, गुरप्रीत कौर, प्रोमिला कोहली, सुभाष भगत,तेजपाल सिंह, मंजीत सिंह, कीमती केसर, राजेश दत्ता, परामप्रीत, नितिन हांडा, शुभम सचदेवा, नीरज मित्तल, जीत लाल भट्टी, रोशन लाल रोशी, सोमनाथ दादोच आदि मौजूद थे।