अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार वैल्फेयर सोसाईटी ट्रस्ट (रजि) द्वारा ए.सी.पी सिक्योरिटी को किया गया सन्मानित।
जालन्धर (NIN NEWS): कोरोना महामारी के दौरान हर तरफ असमंजस की स्थिति बनी हुई है और पंजाब सरकार की तरफ इसके बचाव हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहें हैं। इसमें पुलिस अधिकारी अहम भूमिका निभा रहें हैं।
उनके इन्हीं व्यवहार को देखते हुए आज संदीप धामी (State President, Punjab) अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार वैल्फेयर सोसाईटी ट्रस्ट रजि., रवी विनायक (Gen. Sec. Punjab) ,संतोष कुमार (Exe. Member, Punjab), योगेश दत्ता (Distt. President, Jalandhar) भानू प्रताप सिंह (Distt. Sec. Jalandhar),अमृत पाल सिंह भारज (Distt President Legal Cell, Advocate Ex Jr Vice President District bar Association Jalandhar) नरेन्द्र सिंह चौहान (Distt.Sect. (Legal cell, Jalandhar ) ने बलविंदर इक़बाल सिंह काहलों (ए.सी.पी सिक्योरिटी) को प्रशंसा पत्र देकर सम्मनित किया।
संदीप धामी (स्टेट अध्यक्ष, पंजाब) ने बताया कि आगे भी अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार वैल्फेयर सोसाईटी ट्रस्ट रजि. ऐसे अधिकारीयों को सम्मानित करती रहेगी।