अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरराजनीतिराष्ट्रीय
66फुटी रोड पर बन रही अवैध दुकानों के नगर निगम ने जारी किए “डेमोलेशन” नोटिस।
जालंधर(NIN NEWS):जालंधर में पढ़ती 66ft रोड पर बन रही 3 से 4 अवैध दुकानों (जोकि एम के पेट स्टोर के साथ लगती) को लेकर नगर निगम अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए इन अवैध दुकानों के डेमोलेशन नोटिस निकाल दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम अधिकारियों ने एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उक्त दुकानों के नगर निगम एक्ट के सेक्शन 269 के तहत डेमोलेशन के नोटिस जारी कर दिए गए है।
वही शिकायत के जवाब में नगर निगम अधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया है कि उक्त दुकानों पर जल्द कार्यवाही करके इन्हें डेमालिश कर दिया जाएगा।