फीडफ्रंट अदारे ने पंजाब में बनाई अपनी प्रबंधन कमेटी।
हरमेश कुमार चेयरमैन और परमजीत मेहरा प्रधान नियुक्त।
जलांधर(NIN NEWS): बहुत ही कम समय में न्यूज़ इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाली ऑनलाइन न्यूज सर्विसेज द फीडफ्रंट ने अपने पंजाबी एडिशन को पंजाब से ही प्रबंधन करने हेतु पंजाब सर्कल की प्रबधन कमेटी का गठन किया है। फीडफ्रंट के संचालक और संस्थापक श्री एच के मेहरा के नेतृत्व में होई अंतर पत्रकार चुनाव प्रक्रिया के दौरान योग्य नुमाइंदों को चुना गया है।
श्री मेहरा ने सभी चुने गए सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए कहा है कि अब से पंजाबी एडिशन का सारा कारभार यही कमेटी संभालेगी। अधिकृत तौर पर जल्द ही इनको इनके पदों के मुताबिक प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे जिसकी जानकारी आने वाले समय में पेपर के जरिए दे दी जाएगी। लगातार 21 दिन चली चुनाव प्रक्रिया में से बहुमत लेने वालों में हरमेश (हर्ष गोगी) कुमार को कमेटी के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया और परमजीत मेहरा को पर्धनाचार्य नियुक्त किया गया।
इस कमेटी के बाकी पदों में श्री नरेश शर्मा जी को जनरल सेक्रेटरी, सरवन हंस को ज्वाइंट सेक्रेटरी, उपासना ग्रोवर को एडवाइजर, विजय कुमार को कनवीनर और मोहन लाल को सहायक कनवीनर की नियुक्ति प्रदान की गई। श्री मेहरा ने स्पष्ट किया कि पंजाब की इस प्रबंधन कमेटी में 11 सदस्य होंगे बाकी के चार सदस्यों की सलेक्शन कमेटी के चुने हुए पदाधिकारी करेंगे। बता दें कि कमेटी की घोषणा में गलती से मोहन लाल को सहायक एडवाइजर बोल दिया गया था। संबंधित को नोट लेने हेतु जानकारी दी जाती है।