
जालंधर(NIN NEWS): वैसे तो 2 अक्टूबर यानी कि गाँधी जयंती के दिन सरकारी नियमों के अनुसार “ड्राई डे” होता है, यानी कि कोई भी ठेका न तो खुल सकता है और न ही आज के दिन शराब की बिक्री कर सकता है।
वही जालंधर के एक्साइज विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार में रहकर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़वाई जा रही है।

आज “ड्राई डे” पर पूरा दिन शराब के ठेके बंद होने चाहिए परंतु नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए और एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टरों की शेह पर सभी ठेकों पर शराब बिकती हुई दिखाई दी।

जब इस संबंध में एक्साइज इंस्पेक्टर राममूर्ति से फोन पर वार्तालाप किया गया तो पहले तो उन्होंने नियमों के मुताबिक बनती कार्रवाई करने का आश्वासन दिया परंतु कुछ ही देर बाद उन्होंने शराब ठेकेदारों को बचाने की खातिर सेटिंग करने की कोशिश की परंतु जब उनकी दाल नहीं गली तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करने की बजाए मामले को ठंडे बस्ते में डालने की पूरी कोशिश की है, परंतु ऐसा हो नही सका।
