

जालन्धर(NIN NEWS): जालंधर के नकोदर रोड पर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने आज कमिश्नर करनेश शर्मा के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए नए खुले मरवाहा ऑटोज़ के टू वैल्यू शोरूम को सील कर दिया। यह कार्रवाई ए.टी.पी विकास दुआ के नेतृत्व में सुबह अंधेरे में की गई ताकि किसी प्रकार के विरोध का सामना ना करना पड़े । निगम टीम ने मेन गेट को ही ताला लगा कर उस पर अपनी सील जड़ दी ।

गौरतलब है कि गुरु रविदास चौक से वडाला चौक की ओर जाती सड़क के किनारे एक मार्बल हाऊस के प्लाट में लोहे की चादर इत्यादि डालकर नया सेटअप बनाया गया था जिसका नगर निगम से कोई नक्शा पास नहीं करवाया गया था। निगम अधिकारियों ने बताया कि वहां बिना अनुमति के ही कमर्शियल कारोबार किया जा रहा था जिस बाबत कई शिकायतें प्राप्त हो रही थी । उन शिकायतों के आधार पर आज नए खुले शोरूम पर कार्रवाई की गई ।
