हमारी भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब में पूर्ण आस्था, पर श्री हरिमंदिर साहिब में किसी को पीट-पीट कर मार डालना बेअदबी से कम नहीं: रोहित जोशी
पुलिस खुद कह चुकी कपूरथला के गुरुद्वारे में चोरी की नीयत से घुसा था आरोपी न कि बेअदबी की नीयत से
पुलिस-प्रशासन शिकंजा कसे तो पलभर में खत्म हो जाएगा अलगाववादियों का कट्टरवाद
जालंधर (NIN NEWS): शिवसेना बाला साहेब ठाकरे प्रधान रोहित जोशी ने आज प्रैस को जारी बयान में श्री हरिमंदिर साहिब में 18 दिसंबर को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हुए कहा कि समाज में कुछ ऐसे अपराधी तत्व व समाज विरोधी ताकतें हैं, जो समाज में द्वेष पैदा करती हैं और इस तरह के षड्यंत्र रचती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर नागरिक की श्री गुरु ग्रंथ साहिब में आस्था है और पंजाब कभी भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी सहन नहीं करेगा लेकिन क्या किसी व्यक्ति को हमारे पवित्र स्थल श्री हरिमंदिर साहिब में जानवरों की पीट पीटकर मार डालना उस पवित्र स्थान की बेअदबी नहीं तो और क्या है? रोहित जोशी ने कहा कि कपूरथला के निजामपुरा के गुरुद्वारा में जिस युवक को भीड़ ने काट डाला पुलिस के मुताबिक वह युवक चोरी की नीयत से वहां दाखिल हुआ था न कि बेअदबी की नीयत से।
ऐसे में यह भीड़तंत्र लोगों की धार्मिक भावनाओं का सहारा लेकर पंजाब में कत्लोगारत की नई परंपरा शुरू कर रहा जोकि असहनीय है। रोहित ने कहा कि लुधियाना सीपी कार्यालय के बाहर हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के खंडित अंग मिले हंै जिससे हिन्दू समाज में रोष है। अगर कल को हिन्दू समाज कोई बड़ा कदम उठाएगी तो उसका जिम्मेवार कौन होगा।
रोहित जोशी ने कहा कि वह हर उस दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं जोकि किसी की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करता है लेकिन धार्मिक भावनाओं का सहारा लेकर किसी का कत्ल करना भी सही नहीं है इसलिए भीड़तंत्र का हिस्सा बने लोगों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जोशी ने कहा कि कुछ अलगाववादी व शरारती लोग आरएसएस और शिवसेना का टारगेट कर रहे हैं और गीदड़भभकियां दे रहे हैं। जोशी के मुताबिक उन्हें हाल ही के दिनों में असंख्य धमकी भरे कॉल्स आ चुके हैं वे इन सभी लोगों को कहना चाहते हैं कि वे इन गीदड़भभकियों से डरने वाले नहीं हैं।