चुनावटेक्नोलॉजीबिजनेसमनोरंजन

मात्र 27 दिन में 21 राज्यों पर बरपा ओमिक्रॉन का संक्रमण, दिल्ली सबसे आगे, WHO ने दी चेतावनी  | Omicron’s infection wreaked havoc on 21 states in just 27 days


डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है। अब तक भारत में ओमिक्रॉन के 700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। मात्र 27 दिन में नए वेरिएंट ने अब तक 21 राज्यों में दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे के अंदर ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 पहुंच चुकी है। 

राहत की बात तो ये है कि, अब तक 241 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।वहीं बुधवार को  WHO ने संक्रमण को लेकर चेतावनी दी और कहा कि, अभी ओ़मिक्रॉन का खतरा बहुत ज्यादा है। WHO की यह प्रतिक्रिया पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के 11 प्रतिशत मामले बढ़ने के बाद आई है। 

देश में संक्रमितों की संख्या
भारत में 29 दिसंबर 2021 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने संक्रमितों के आंकड़े जारी किए और बताया कि, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 9,195 नए मामले सामने आए और 302 लोगों की जान गई है जबकि 7,347 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके है। 

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 1,546 का इजाफा हुआ है, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 77,002 पर पहुंच गया है। इस समय केरल में सबसे ज्यादा 21,086 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र में 15,179, पश्चिम बंगाल में 7,457, कर्नाटक में 7,485 और तमिलनाडु में 6,537 मामले अभी भी सक्रिय हैं

दिल्ली में ओमिक्रॉन 
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज किए गए है। यहां 238 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र हैं, जहां 167 मामले दर्ज किए जा चुके है। 

ओमिक्रॉन पर दिल्ली सरकार सख्त
ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने सख्त कदम उठाए और कहा कि, हम सब साथ हैं दिल्ली सरकार आपके साथ है दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया है और इसके तहत येलो अलर्ट लागू होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है।  दिल्ली में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान हो चुका है।

दिल्ली में क्या खुला और क्या बंद

  • स्कूल-कॉलेज, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, जिम, स्पा बंद रहेंगे। लेकिन सैलून खुले।
  • दुकानें और मॉल ऑड-ईवन की तर्ज पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे। 
  • मेट्रो और बसें 50% क्षमता पर चलेंगी। मेट्रो और बसों में खड़े रहने की अनुमति नहीं।
  • ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर करेंगे।
  • रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। सुबह 8 से रात को 10 बजे तक खुलेंगे रेस्टोरेंट।
  • प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे।
  • शादियों में सिर्फ 20 लोगों को ही इजाजत।
  • धार्मिक स्थल में श्रद्धालुओं की एंट्री बैन रहेगी।

दुनिया भर मे ओमिक्रॉन आंकड़े 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  के मुताबिक दुनिया के 108 देशों में इस वेरिएंट से अब तक 1 लाख 51 हजार 368 लोग संक्रमित हो चुके हैं। डब्लूएचओ द्वारा 24 नवंबर को वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित होने के बाद से अब तक दुनिया मे 1,51,368 केस सामने आए है। सबसे ज्यादा केस यूनाइटेड किंगडम में सामने आए है

दुनिया के इन देशों में सबसे ज्यादा हैं ओमिक्रॉन के केस

  • यूके 90,906
  • डेनमार्क 30,954
  • कनाडा 6,978
  • नॉर्वे 5,240
  • जर्मनी 3,198
  • यूनाइटेड स्टेट्स 3,180
  • साउथ अफ्रीका 1,629
  • फ्रांस 1,447
  • ऑस्ट्रेलिया 966
  • एस्तोनिया 830

WHO की  चेतावनी  

  • इम्यून से बच निकलने की क्षमता और ज्यादा संक्रामक होने का कॉम्बिनेशन ओमिक्रॉन की तेजी का कारण हो सकता है। 
  • ओमिक्रॉन की गंभीरता को समझने के लिए अभी और डेटा की जरूरत है, जिसमें ऑक्सीजन का इस्तेमाल, मैकेनिकल वेंटिलेशन और मौत से जुड़े आंकड़े शामिल हैं। कोविड से पहले संक्रमित हो चुके लोग और वैक्सीनेट लोगों के लिए ओमिक्रॉन कितना गंभीर है, ये जानने के लिए भी अधिक डेटा की आवश्यकता है।
  • उम्मीद है कि कोर्टिकोस्टेरॉयड और इंटरल्यूकिन 6 रिसेप्टर ब्लॉकर्स गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे मरीजों के इलाज में प्रभावी होंगे। हालांकि, शुरुआती डेटा ये भी बताता है कि मोनोक्लोनर एंटीबॉडीज शरीर में ओमिक्रॉन वैरिएंट को बेअसर करने में कम कारगर हो सकती है।
  • अक्टूबर से मामले बढ़ने के बाद पिछले सप्ताह की तुलना में वैश्विक स्तर पर नए मामलों में 11 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जबकि मौत के मामलों में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark