राष्ट्रीय

देश में 24 घंटे में 1.26 लाख लोग हुए कोविड पॉजिटिव, 2782 लोगों की हुई मौत |coronavirus in india covid19 corona data 1st june 2021 mohfw

Coronavirus In India Latest Update: देश में कोरोना वायरस (Covid-19) की दूसरी लहर कमजोर तो पड़ी है, लेकिन अभी भी 1 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. मौतों संख्या 2,500 से 3,000 के बीच है. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 26 हजार 698 नए मामले पाए गए. इस दौरान 2782 लोगों की मौत हुई. वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को 2 लाख 54 हजार 975 लोग ठीक भी हुए हैं.

रोजाना केसों में 10 हजार के आसपास की कमी

कोरोना के घटते मामलों के ट्रेंड पर नजर डालें, तो पिछले कई दिनों से रोजाना केसों में 10 हजार के आसपास की कमी देखी जा रही है. अगर आने वाले 10 दिनों तक भी यही ट्रेंड रहा तो 10 जून के बाद देश में रोजाना 50 हजार से भी कम केस आएंगे. इसके बाद आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और कम होता जाएगा.

अब तक लगी कितनी वैक्सीन?केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.58 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं. बताया गया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी.

मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 2,02,10,889 लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 23,491 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है. इसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है.

मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक की अंतिरम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड की 21,58,18,547 खुराक लगायी जा चुकी हैं. इनमें 98,83,778 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक , 67,87,633 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 1,56,67,311 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक और 85,21,965 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी.

मंत्रालय के अनुसार 18-44 साल की उम्र के 2,02,10,889 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 23,491 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. इसके अलावा 45-60 साल उम्र के 6,64,02,012 को पहली खुराक और 1,07,15,693 को दूसरी खुराक दी गयी है तथा 60 साल से अधिक उम्र के 5,88,31,736 लोगों को पहली खुराक और 1,87,74,039को दूसरी खुराक लगायी जा चुकी है.

समूह पहली खुराक दूसरी खुराक
स्वास्थ्यकर्मी  98,83,778 67,87,633
फ्रंट लाइन वर्कर 1,56,67,311 85,21,965
18-44 साल 2,02,10,889 23,491
45-60 साल 6,64,02,012 1,07,15,693
60 साल से अधिक 5,88,31,736 1,87,74,039

प्रमुख राज्यों का हाल:-

महाराष्ट्र में एक्टिव केस में आ रही कमी

देश में कोरोना की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ी है. यहां अब तक 57.13 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यहां मार्च में 6.57 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद अप्रैल और मई में यह आंकड़ा 17 लाख के पार रहा. यहां 18 अप्रैल को सबसे ज्यादा 68,631 मामले सामने आए थे, जो अब घटकर 20 हजार के नीचे आ गए हैं.

उत्तर प्रदेश में रोजाना मिल रहे 2000 से भी कम मरीज

आबादी के लिहाज से सबसे बड़े प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कोहराम मचाया. मार्च में यहां कोरोना की रफ्तार काफी धीमी रही. उस वक्त यहां रोजाना औसतन 500 मामले आ रहे थे. अप्रैल में यह आंकड़ा बढ़कर 21 हजार के पार पहुंच गया. यहां 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 37,944 मामले आए थे. अब यहां रोजाना 2000 से भी कम मरीज मिल रहे हैं.

बिहार में कोरोना वायरस से 59 और की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 59 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 5163 हो गयी . इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के 1113 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 706761 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. इस बीच राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि 8 जून 2021 तक बढाई दी है.

छत्तीसगढ़ में 2163 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2163 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,71,463 हो गई है.राज्य में सोमवार को 1013 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 4638 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 32 मरीजों की मौत हुई है.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 2163 मामले आए हैं.

तारीख नए मामले कुल मामले डिस्चार्ज मौत
1 जून 1,26,698  2,81,73,655  2,54,975  2,782
31 मई 1,52734 2,80,47,534 2,38,022 3,128
30 मई 1,65,553 2,78,94,800 2,76,309 3,460
29 मई 1,73,790 2,77,29,247 2,84,601 3,617
28 मई 1, 86, 364 2,75,55,457 2,59,459 3,660

झारखंड में कोविड-19 के 703 नए मामले, 19 मरीजों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायररस संक्रमण की स्थिति में और तेजी से सुधार दर्ज किया गया और इस दौरान जहां 24 में से 18 जिलों में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई, वहीं सिर्फ हजारीबाग में सौ से अधिक संक्रमित पाये गये.

गुजरात में स्वस्थ होने की दर 94.79 फीसदी है. यहां फिलहाल 32,345 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में एक दिन में 2,00,317 लोगों को टीके की खुराक दी गई, जिसमें से 1,12,381 लोग 18 से 44 साल के बीच के हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 1,70,94,620 खुराक दी जा चुकी हैं.

.quote-box { font-size: 18px; line-height: 28px; color: #767676; padding: 15px 0 0 90px; width:70%; margin:auto; position: relative; font-style: italic; font-weight: bold; }

.quote-box img { position: absolute; top: 0; left: 30px; width: 50px; }

.special-text { font-size: 18px; line-height: 28px; color: #505050; margin: 20px 40px 0px 100px; border-left: 8px solid #ee1b24; padding: 10px 10px 10px 30px; font-style: italic; font-weight: bold; }

.quote-box .quote-nam{font-size:16px; color:#5f5f5f; padding-top:30px; text-align:right; font-weight:normal}

.quote-box .quote-nam span{font-weight:bold; color:#ee1b24}

@media only screen and (max-width:740px) {

.quote-box {font-size: 16px; line-height: 24px; color: #505050; margin-top: 30px; padding: 0px 20px 0px 45px; position: relative; font-style: italic; font-weight: bold; }

.special-text{font-size:18px; line-height:28px; color:#505050; margin:20px 40px 0px 20px; border-left:8px solid #ee1b24; padding:10px 10px 10px 15px; font-style:italic; font-weight:bold}

.quote-box img{width:30px; left:6px}

.quote-box .quote-nam{font-size:16px; color:#5f5f5f; padding-top:30px; text-align:right; font-weight:normal}

.quote-box .quote-nam span{font-weight:bold; color:#ee1b24}

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button