जालंधर कैंट में कैंट बोर्ड के सीवर पर कब्जा कर खड़ी करी 2 मंजिला इमारत।
जालंधर(NIN NEWS): वैसे तो जालंधर शहर में अवैध बिल्डिंगों की भरमार पड़ी है परंतु अगर बात करें जालंधर कैंट की तो इस मामले में जालंधर कैंट भी पीछे नहीं है। जालंधर कैंट में कैंट बोर्ड के अधिकारियों की नाक के नीचे कई अवैध बिल्डिंग बन कर तैयार हो चुकी है और कई बिल्डिंग अवैध रूप से कैंट में बनाई जा रही है कार्यवाही करने की बजाय कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने अपनी आंखें,कान व मुंह बंद कर अपने दफ्तरों में बैठे हैं।
जालंधर कैंट की हरदयाल रोड पर एक व्यक्ति द्वारा कैंट बोर्ड के सीवर पर ही कब्जा कर सरेआम बिना किसी डर व कार्यवाही के ख़ौफ से 2 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई।
जब इस संबंध में कैंट बोर्ड के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब उक्त अवैध बिल्डिंग की शिकायत जालंधर कैंट बोर्ड के अधिकारियो के पास पहुंची तो उन्होंने शिकायत के जवाब में यह कहा कि उक्त बिल्डिंग के मालिक को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही बनती कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।