भज गोविंदम के रंग में रंगेगा शहर कपूरथला
कपूरथला(NIN NEWS): दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा कपूरथला शहर के मिलन पैलेस में भव्य भजन संध्या भज गोविंदम का आजोयन 21 मई दिन शनिवार शाम 7 से रात 10 बजे तक होने जा रहा है।
कार्यक्रम की प्रस्तुति देने हेतु दिल्ली से साध्वी सुमेधा भारती जी अपनी पूरी मंडली साध्वी हिना भारती जी , साधवी शुभानंदा भारती जी , साधवी हरि अर्चना भारती जी , साधवी दीपिका भारती जी ,साधवी कृतिका भारती जी एवं स्वामी विश्वानंद जी , स्वामी यशेश्वरानंद जी, स्वामी नरेश जी , स्वामी रविंदर जी आदि सभी संत जन मंच पर सुशोभित होंगे।
कार्यक्रम में मंच की सज्जा के लिए चंडीगढ़ से टीम पहुँच रही है । समाज में सभी समस्याओं का कारण मानव का बिगड़ा हुआ मन है इसलिए इस बिगड़े मन का इलाज श्री कृष्ण के नाम का भजन सुमिरन है। जब इंसान अपने मन में ईश्वर को स्थान देता है तब उसका कर्म सुंदर बन जाता है।
कर्म का आधार मन होता है और सुंदर मन का आधार ईश्वर होते है। विज्ञानिको के अनुसार हर दिन 70 से 80 हज़ार विचार मानव दिमाग़ में पैदा होते हैं जिन में से 90 प्रतिशत विचार नकारात्मक होते है इन विचारों को सकारात्मक करने के लिए संस्थान द्वारा समय समय पर देश के अनेक प्रांतो में , विदेशों में आध्यात्मिक , समाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी शृंखला में एक कार्यक्रम भज गोविंदम कपूरथला में होने जा रहा है।
कार्यक्रम की आगे जानकारी देते हुए स्वामी सज्जनानंद जी ने बताया इस भजन संध्या में साधवी सुमेधा भारती जी द्वारा यह बताया जाएगा कि हम अपने भीतर आत्मविश्वास , एकाग्रता ,निर्णय लेने की शक्ति एवं मन की ख़ुशी को कैसे विकसित कर सकते है । इस दौरान सुंदर सुंदर भजनों का गायन भी किया जाएगा आप परिवार सहित कार्यक्रम में पहुँच कर पुण्य के भागी बनें।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान की स्थानीय शाखा डिप्स कॉलोनी , शेखूपुर में साध्वी गुरप्रीत भारती जी से संपर्क करें।
संपर्क सूत्र 9915761839