लाली इन्फोसिस ने किया PMA जालंधर कैंट की टीम को गिफ्ट वाउचर्स देकर सम्मानित।
एसोसिएशन के सदस्यों को निशुल्क पर्सनेलिटी ड्वेल्पमेंट तथा स्पोकन इंग्लिश कोर्स किए ऑफर,प्रधान सुनील ने जताया आभार
जालंधर कैंट(NIN NEWS): पत्रकारों की भलाई के लिए कार्य कर रही संस्था पंजाब मीडिया एसोसिएशन,जालंधर कैंट के प्रधान सुनील कुमार तथा उनकी टीम को लाली इन्फोसिस के मैनेजमेंट सदस्यों द्वारा दीप नगर ऑफिस पहुंचकर सम्मानित किया किया गया।जानकारी देते हुए लाली इन्फोसिस के सैंटर हैड मनोज कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी के एमडी स.सुखविंदर सिंह लाली के दिशा निर्देशों पर आईटी तथा मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाते हुए कंपनी द्वारा टेक्निकल एजुकेशन अवेयरनेस कंपेन (Technical Education Awareness Compaign) की शुरुवात की गई है जिसके तहत आज एक टीम ने स्मार्ट इंडिया न्यूज व पंजाब मीडिया एसोसिएशन कैंट के ऑफिस में पहुंचकर पत्रकारों को सम्मानित किया।उन्होंने बताया कोरोना महामारी दौरान सही मायनो में फ्रंट लाइन वॉरियर्स की भूमिका निभाते हुए और अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमारे देश के इन्हीं पत्रकारों ने सभी को घर बैठे हर प्रकार के समाचार अपडेट्स देश के लोगों तक पहुंचाएं थे।आज इन्हे सम्मानित करते हुए लाली इन्फोसिस गर्व महसूस कर रहा और उनके इंस्टीट्यूट द्वारा कराए जाने वाला पर्सनेलिटी ड्वेल्पमेंट तथा स्पोकन इंग्लिश का जो एक महीना का कोर्स है PMA के सदस्यों को गिफ्ट के तौर पर निशुल्क दिया जा रहा है।इसके इलावा और भी कई गिफ्ट वाउचर्स इन्हे भेंट किए गए।
PMA की तरफ से प्रधान सुनील कुमार ने लाली इन्फोसिस के एमडी स.सुखविंदर सिंह लाली तथा उनके टीम सदस्य मनोज का उन्हे सम्मान देने के लिए दिल से उनका आभार जताया।उन्होंने बताया कि जो भी एसोसिएशन का सदस्य इन दोनो कोर्स को करना चाहता है वह दीप नगर स्थित ऑफिस आकर हमे संपर्क कर सकता है।