ई-पेपरराष्ट्रीय

PMA जालन्धर कैंट की टीम ने कैंट के नवनियुक्त एसीपी बबनदीप सिंह के साथ की विशेष बैठक।

जालंधर (NIN NEWS) पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी के दिशानिर्देशों पर जिला प्रधान रोहित अरोड़ा की अध्यक्ष में जालन्धर कैंट के प्रधान सुनील कुमार के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्यों ने छावनी के नवनियुक्त एसीपी बबनदीप सिंह के साथ विशेष बैठक की और कैंट क्षेत्र में उनकी नियुक्ति होने पर एसोसिएशन का स्मृति चिन्ह उन्हे भेंट करते हुए उनका सम्मान एवं स्वागत किया गया साथ ही छावनी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर बोलते हुए एसीपी बबनदीप सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य छावनी क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों को खत्म करना तथा गुंडागर्दी करने वालों पर नकेल कसनी होगा।

उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। एसीपी बबनदीप सिंह ने छावनी वासियों से भी पुलिस को पूरा सहयोग देने की अपील की।उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति बनाए रखने का काम करेंगे, इसलिए उन्हें भी लोगों के सहयोग की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने पंजाब मीडिया एसोसिएशन से पुलिस को अपना पूरा सहयोग देने का आग्रह किया ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

इस दौरान पत्रकारों द्वारा बताई गई समस्याओं पर एसीपी बाबनदीप ने तुरंत करवाई करते हुए कई एहम फैसले किए गए।उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी थाना एवं चौंकी प्रभारियों को एमएलआर पर 24 घंटों के भीतर कार्यवाही के आदेश जारी किए और कहा कि पेंडिंग चल रही शिकायतों का भी जल्द से जल्द निवारण किया जाए। इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि छावनी क्षेत्र की कुछ समस्याओं को दूर करने की जरूरत है।

जिसके लिए उनका संगठन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।उन्होंने एसीपी बाबनदीप से पत्रकारो को फील्ड में काम करते हुए आने वाली समस्याओं से भी आवगत करवाया तथा उन्हें पहल के आधार पर निवारण करने पर जोर दिया जिस पर एसीपी ने सभी पत्रकारों को पर्सनल तौर पर सीधा मिलकर समस्या बताने की बात कही।अंत में सीनियर पत्रकार बृज गुप्ता ने उन्हें समय देने तथा समस्याएं सुनने के लिए एसीपी बाबनदीप सिंह का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन जालंधर कैंट के प्रधान सुनील कुमार, उपप्रधान बृज गुप्ता, उप प्रधान सतपाल वर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील कुकरेती, ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनील कुमार सोनू,ज्वाइन सेक्रेटरी बसंत महतो, कैशियर राहुल अग्रवाल,अशोक भगत, मनीश, सुगम कुमार, ब्रह्मजीत सरीन, संजीव गर्ग, संदीप कुमार, बॉबी गुलाटी, कपिल अग्रवाल, शशि कुमार, साथ ही समाज सेवक मोंटू सभ्रवाल आदि उपस्थित रहे।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark