जालंधर नगर निगम मे कोई भी अधिकारी काम करने को नहीं है राज़ी: एम टी पी!

जालंधर (NIN NEWS): जब से पंजाब की मौजूदा आप सरकार ने नगर निगम विभागों मे अधिकारिओ के तबादले किये है तब से लेकर आज तक जालंधर नगर निगम मे कोई भी नया अधिकारी काम करने को तैयार नहीं है , जिसकी वजह से महा नगर मे अवैध बिल्डिंग के बनने के काम ने शहर मे और तेज़ी पकड़ ली है जिसका उद्धरण शहर रिहाइशी इलाके गुजराल नागर मे देखने को मिलता है जहाँ एक रिहाईशी प्लाट मे कमर्शियल दुकाने व् शोरूम बनाये जा रहे है। दूसरी और इस उक्त अवैध दुकनाओ व शोरूम की लिखित शिकायत शहर की एक समाज सेवी संस्था DR BR AMBEDKAR EKTA MANCH के पंजाब प्रधान ललित कुमार बब्बू द्वारा डायरेक्टर लोकल गवर्नमेंट ,नगर निगम कमिश्नर जालंधर, प्रिंसिपल सेक्रेटरी लोकल गवर्नमेंट को दी जा चुकी है। शिकायत मे कहा गया है की उक्त बिल्डिंग नाजायज बन रही है और इस बिल्डिंग नक्शा न तो नगर निगम द्वारा पास किया गया है और ये उक्त बिल्डिंग रिहाईशी इलाके मे बिल्डिंग नियमों की धज्जीआं उड़ा कर बनाई जा रही है। वही शिकायत मे ये भी कहा गया है की नगर निगम अधिकारिओ की काम न करने की नियत से शहर के हर चौराहे व नुकर मे अवैध बिल्डिंगो का निर्माण हो रहा है, आगे शिकायतकर्ता ने कहा की जब भी कोई शिकायत का जवाब नवनियुक्त एम टी पी से मांगता है तो वह सीधे कह देते है “की करिये नैव बन्दे काम करके ही राज़ी नहीं हेगें” !

एक एम टी पी इस तरह के जवाब शिकायतकर्ता को देगा तो नगर निगम जालंधर का तो बेडा गर्क ही समझो। अंत मे शिकायतकर्ता ने कहा की पंजाब के मौजूदा सी एम भगवंत के भरष्टाचार मुक्त पंजाब की पोल नगर निगम जालंधर के अधिकारिओ ने खोल दी है क्युकी अगर जालंधर नगर निगम के मौजूदा एम टी पी की बात मे सचाई है की कोई काम करके राज़ी है तो ये सीधे सीधे पंजाब सरकार पर एक बड़ा सवालिए निशान है।
अब देखना ये होगा की नगर निगम अधिकारी इस शिकायत पर कोई कार्यवाही करते है या फिर एम टी पी साहब की ज़ुबान सच होती है ?
