
जालंधर(NIN NEWS, रवि कुमार): आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन की एक बैठक PMA के ऑफिस में रखी गई, जिसमे जालंधर की टीम की विस्तार को ले कर चर्चा की गई, और एक पुराने सदस्य को वापिस PMA जालंधर की टीम में शामिल किया गया। यह बैठक PMA जालंधर के अध्यक्ष गगनदीप सिप्पी और वाईस चेयरमैन रोहित अरोड़ा, जनरल सेक्रेटरी पंजाब रोहित जोशी, सेक्रेटरी ललित कुमार बब्बू, के सानिध्य में बैठक में हुई। जिला प्रधान ने कहा की पंजाब मीडिया एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों के हीत में खड़ी है, समाज में जैसे पत्रकारों को खुल कर जनता की आवाज़ सरकार तक पहुंचने में कोई रुकावट आती है तो उसके साथ PMA हमेशा खड़ी रहेगी।

इसी बिच जालंधर खबरनामा के पत्रकार सतीश कुमार ने बतौर जिला जॉइंट सेक्रेटरी PMA में वापसी की और जालंधर की टीम में शामिल हुए। इस मौके पर सतीश कुमार ने कहा की पंजाब मीडिया एसोसिएशन ने हमेश उनका साथ दिया है और संस्था की कार्यगुजारी को देख उन्होंने PMA में शामिल होने का सोचा, और कहा की जालंधर की टीम को ऐसे ही बढ़ाते रहेंगे और समाज की सेवा करते रहेंगे।

इस मोके पर संस्था के चेयरमैन राजीव धामी , वाईस चेयरमैन रोहित अरोड़ा, जनरल सेक्रेटरी रोहित जोशी, सेक्रेटरी ललित कुमार बब्बू, सीनियर लीगल एडवाइजर रवि विनायक, जिला इंचार्ज गगनदीप सिंह सिप्पी , मेंबर दीपक सैनी, गगन मालिक के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।