
जालंधर (NIN NEWS, Ravi Kumar): जालंधर के साथ लगते लंबरा आज कल अवैध बिल्डिंगो के निर्माणों को लेकर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है ,क्युकी लबंरा में अवैध बिल्डिंग बना और बनान कोई अपराध नहीं है कही न कही ये कहावत सच्चा होती दिखाई दे रही है क्युकी जेडीए के अधिआरिओ द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी नीरज जेवेल्लेर्स नमक बिल्डिंग रातो रात खड़ी कर दी गई। जेडीए के अधिकारिओ की माने तो विभाग द्वारा एक नहीं दो दो नोटिस मालिक को जारी किए जा चुके है इतना ही नहीं नोटिस का जवाब देने का समय भी खत्म हो चुका है। जेडीए की एक रिपोर्ट मुताबिक दो दो नोटिस दिए जाने के बाद भी मालिक द्वारा विभाग को कोई जवाब नहीं दिया गया है।
वही अगर स्थानीय लोगो का कहना है की उक्त जेवेलर की दुकान को चलाने वाले व्यक्ति एक राजनैतिक पार्टी से सम्बन्ध रखते है शायद इस लिए जेडीए के अधिकारिओ द्वारा इस उक्त अवैध बिल्डिंग पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिसके परिणामस्वरूप उक्त बिल्डिंग की शिकायत प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्थानक सरकार को जा चुकी है हो सकता है की जल्द इस उक्त बिल्डिंग पर ठोस कार्यवाही के आदेश हो सकते है।