अंतरराष्ट्रीयई-पेपरखेलटेक्नोलॉजीमनोरंजनराष्ट्रीय

रोटरी क्लब जालंधर सिटी ने छोटे बच्चों को बूट वितरित किऐ।

जलांधर(NIN NEWS, रवि कुमार): रोटरी क्लब जालंधर सिटी द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूल गढ़ा रोड पे छोटे जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्कूल में जूते बांटे गए। आईपीडीजी रोटेरियन डॉ. यूएस घई की अध्‍यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में तकरीबन 100 बच्‍चो की मदद की गई।

डॉ यूएस घई ने बच्चों को मन लगा कर पढऩे और अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। अन्य आवश्यकताओं के लिए कहे जाने पर डॉ घई ने उन्हें जब भी और जहां भी आवश्यकता हो, समर्थन का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में रोटरी के तरफ से सचिव हरदीप कुमार, रोटेरियन राकेश सूरी, रोटेरियन अमित टंडन, रोटेरियन अजय धवन, रोटेरियन कुलवंत सिंह और स्कूल की तरफ से प्रधानाध्यापक श्रीमती वनीता, बी.एम.टी सरदार हरप्रीत सिंह, श्रीमती ऋतु मदन, श्रीमती ऋतु मदन मंदीप कौर मौजूद रहीं।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button