अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी जल्द जालंधर प्रशासन को देगी मांगपत्र
जालंधर(NIN NEWS, रवि कुमार): आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रधान विनय कपूर ने एक प्रेसनोट जारी किया जिसमे उन्होंने कहा की भीख मांगना गैर कानूनी है।जिसके चलते अगर उन्ही बच्चो के हाथो कोई बेचने वाला सामान है तो वह गैर- कानूनी नहीं रह जाता और इसी क़ानून का कुछ गिरोहबंद लोग इस्तेमाल कर रहे है।
इसी क़ानून के तहत छोटे बच्चे जिनकी उम्र स्कूल जाने जा खेलने की है उनके हाथो में गुब्बारे, पेन, पेंसिल जा कुछ बेचने का सामान पकड़वाकर उनके भीख मंगवाने लगते है। जबकि बच्चो की बेबसी देख कर हर किसी को तरस आ जाता कुछ लोग बिना समान खरीदे ही इन्हे कुछ पैसे देकर चले जाते है जिससे इनका बचपन खराब हो रहा है गंदे और फ़टे हुए कपड़े पहने बच्चो के अंदर अभी भी एक बचपना जी रहा है यहां इन बच्चो के कंधो पर स्कूल बैग होना चाहिए वही इनके हाथो में गुब्बारे और कंधो पर भारी सामान वाला बोरा होता है।
बात क्या होंगी की एक बच्चा अपनी उम्र के बच्चे को ही समान बेच रहा है | विनय कपूर ने कहा की इन बच्चो की उम्र करीब 6 से 11-12 साल होंगी यहां बच्चे इस उम्र में बेफिक्र होकर अपनी पढ़ाई और खेल कूद में व्यस्त रहते है वही दूसरी तरफ यह बच्चे घर की दाल रोटी और घर के किराये की चिंता में पीस रहे है | लेकिन इस पर किसी का कोई दयान नहीं इसलिए बहुत जल्द अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी जालंधर प्रशासन को एक मांग पत्र देगी की प्रशासन ऐसे बच्चो का पता लगाए की यह कहा से आये है और कहा के रहने वाले है ताकि इनके पीछे जो गिरोह है पुलिस उनतक पहुंच कर उनपर बनती कानूनी कार्यवाही करे |