पंजाब में जल्द से जल्द दखल दे केंद्रीय सरकार और लागु करे राष्ट्रपति शासन :- मुनीश बाहरी
जालंधर(NIN NEWS, राजवीर): पंजाब में दिन भर दिन बड़ रहे अपराधों की संख्या से पंजाब में क़ानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से सरकार के हाथ से निकल चुकी है।सरकार बनने के बाद 2 बार आर. पी. जी. से पुलिस की बल्डिंगो पर हमला हो चूका है तथा पंजाबी गायक सिद्धू मोसेवाले, हिन्दू नेता सुधीर सूरी जिनकी सुरक्षा में 15 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात थे , कबड्डी खिलाडी, और नकोदर का व्यापारी टिम्मी जिन्हे पंजाब पुलिस ने सुरक्षा कर्मी भी दिए थे और डेरा प्रेमी प्रदीप समेत कई वशिष्ट व्यक्तिओं की हत्या गैंगस्टरो द्वारा की गईं है।
जिसको देखते हुए सरकार का फोकस क़ानून की स्थिति सुधारने की बजाए अन्य फजुल कामों की तरफ है जबकि प्राथमिकता पंजाब में शांति का माहौल पैदा करने के लिए होनी चाहिए।
शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रधान विनय कपूर और जिला अध्यक्ष मुनीश बाहरी ने कहा की गत रात्रि लुटेरों का पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर गोली चलाने के कारण एक पुलिस कांस्टेबल के मरने की घटना ने पंजाब को जिनझोड़ कर रख दिया है और पंजाब के लोगो में डर का माहौल और गहरा हो गया है। जिससे पंजाब के व्यापारी पंजाब से बाहर जाने लगे है।इसलिए केंद्र सरकार पंजाब में जल्द से जल्द दखल अंदाजी करे और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागु करे।