“गुरमेहर एनक्लेव” मे बड़े स्तर पर हो रही बिजली की चोरी, क्या होगी बिजली चोरी करने वालो पर FIR दर्ज?

जालंधर (Ravi Kumar): आए दिन जालंधर में अवैध कॉलोनियों की चर्चा खूब होती रहती है परंतु अगर बात करें गुरमेहर एंक्लेव की तो यहां पर शातिर कॉलोनाइजर ने कोलोनी को तो पूरा अप्रूव्ड करवा लिया परंतु दिल से बेईमानी अभी तक खत्म नहीं हुई क्योंकि इस कॉलोनी में जो घर कॉलोनाइजर व प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा बनाए जा रहे हैं।

उनके लिए जो बिजली की सप्लाई का इस्तेमाल किया जा रहा है वह पूर्ण तौर पर बिजली की चोरी करके किया जा रहा है क्योंकि इस कॉलोनी में ना तो अभी तक पीएसपीसीएल विभाग की ओर से बिजली की सप्लाई चालू की गई है।
फिर भी इस कॉलोनी में बिजली का इस्तेमाल बिना किसी रोक थाम व बिना किसी कानूनी कार्रवाई के डर से चोरी कर के किया जा रहा है।

जब इस संबंध में जे.ई से बात की पहले तो जे.ई ने टालमटोल करते हुए कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है परंतु बाद में जे.ई ने माना कि इस कॉलोनी में अभी तक पीएसपीसीएल विभाग की ओर से कोई भी मीटर या बिजली की सप्लाई नहीं दी गई है। जब जेई से पूछा गया कि बिजली चोरी की शिकायत किससे की जाए तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि बिजली चोरी की शिकायत एसडीओ साहब देखते हैं।

जब इस बिजली चोरी के संबंध में संबंधित एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने ड्यूटी टाइम के बाद का हवाला देते हुए कहा कि सुबह दफ्तर में आ जाओ जो भी बात होगी देख लेंगे।
अब देखना यह होगा कि क्या पीएसपीसीएल के उच्च अधिकारी अपनी कुंभकरण की नींद से जाग कर जो लोग इस कॉलोनी में बिजली की इतने बड़े स्तर पर चोरी कर काम कर रहे हैं उन पर एफ आई आर दर्ज करते है या पैसे का लेनदेन करके बात को रफा-दफा कर दिया जाएगा!