जालंधर (Ravi Kumar): अगर अवैध निर्माणों की बात करें तो जालंधर के हर चौराहे व नुक्कड़ पर आम आदमी पार्टी की सरकार में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं वहीं अगर बात करें जालंधर के वेस्ट हल्के की तो नगर निगम के अधिकारियों को वैसे तो सारे शहर में बन रहे अवैध निर्माण तो दिखाई दे जाते हैं परंतु जालंधर के वेस्ट हल्के में जिस धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं वह नगर निगम के अधिकारियों को क्यों दिखाई नहीं देते यह नगर निगम अधिकारियों की कारगुजारी पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान है।
जालंधर के वेस्ट हल्के में पड़ते न्यू दशमेश नगर बस्ती शेख में धड़ल्ले से 5 दुकानों का निर्माण बिना नक्शा पास करवाए, बिना किसी एनओसी के रिहायशी प्लाट पर किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो जिस व्यक्ति द्वारा यह निर्माण किया जा रहा है वह कहीं ना कहीं अपना राजनैतिक रसूख रखता है शायद इस कारण से नगर निगम अधिकारियों को यह बनाई जा रही पांच दुकानें आज तक दिखाई नहीं दी।
न्यू दशमेश नगर बस्ती शेख में जो यह अवैध दुकानों का निर्माण किया जा रहा है उसे पंजाब सरकार के मुंसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट व बिल्डिंग बायलॉज को ताक पर रखकर बनाया जा रहा है।
न्यू दशमेश नगर बस्ती शेख मे बिना किसी कानूनी कार्यवाही के खौफ व डर के मालिकों द्वारा रिहायशी प्लाट पर कमर्शियल निर्माण करके कहीं ना कहीं पंजाब सरकार को ठेंगा दिखाकर पंजाब सरकार के राजस्व को बड़े स्तर पर चुना लगाया जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि क्या नगर निगम के एरिया इंस्पेक्टर व एटीपी अपनी कुंभकरण की नींद से जागते हैं या वेस्ट हल्के में यूं ही राजनीतिक दबाव में अवैध निर्माण धड़ल्ले से चलते रहेंगे।