पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल को बर्खास्त करने के लिए गवर्नर के नाम मांग पत्र

जनता के काम पर लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियो पर कारवाही करे मान सरकार:किशनलाल शर्मा
ससुराल वालों के खिलाफ कारवाही नहीं की तो भूख हड़ताल पर बैठूंगी :पूजा वर्मा

जालंधर (NIN NEWS): पिछले एक साल से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है आम जनता त्राहि त्राहि मचा रही है।जनता रोजाना सरकारी दफ्तरो में चकर लगाने को मजबूर हो रहे है।ताज़ा मामला जालंधर में पड़ते मुहल्ले मॉडल हाउस का है। जहा एक महिला द्वारा पुलिस को अपने ससुराल वाले के खिलाफ शिकायत देने के बाद सीनियर अफसरों द्वारा कोई कारवाही नहीं की गई।

इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने कहा की पहले भी पुलिस कमिश्नर के खिलाफ गवर्नर एवं भारत सरकार के ग्रह मंत्री को शिकायत दे चुके है उन्होंने कहा महिला द्वारा डी सी पी जगमोहन से अपने साथ हो रहे अत्याचार का जीकर करते एक शिकायत दी थी लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद आज भी दोषियों पर कोई कारवाही नहीं की गई।उन्होंने कहा लगातार पुलिस कमिश्नर के खिलाफ शिकायत आने पर कोई कारवाही नहीं की जा रही। उन्होंने कहा एसएसपी रहते कुलदीप सिंह चाहल पर दुर्व्यवहार एवं भ्रष्टाचार के आरोपो की जाँच सीबीआई द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा आम जनता से दुर्व्यवहार एवं भ्रष्टाचार के आरोपी को केंद्र सरकार ने समय से पहले ही अपने पद से हटा दिया था लेकिन भगतसिंह की सौगंध खाने वाली भगवंत सरकार दुर्व्यवहार एवं भ्रष्टाचार करने वाले पुलिस कमिश्नर पर मेहबानी क्यों दिखा रही है।उन्होंने जालंधर के ए डी सी गुरसिमरणजीत कौर को गवर्नर के नाम पुलिस कमिश्नर को बर्खात करने के लिए मांग पत्र सौपा।
इस अवसर पर पीड़ित पूजा वर्मा ने कहा की वह पुलिस के रवये से तंग आ चुकी है अगर भगवंत मान सरकार द्वारा कोई कारवाही नहीं की तो अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल पर प्रधानमंत्री आवास के बाहर बैठूंगी।