अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरचुनावबिजनेसराष्ट्रीय

शहर में कच्छे-बनियान बेचने वाला बना ठग पत्रकार।

जालंधर (ब्यूरो): जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि हम अपनी खबरों के जरिए लगातार आम जनता व व प्रशासनिक अधिकारियों को FAKEBOOK पत्रकारों के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत जागरूक करने की कोशिश कर रहे है। इस कड़ी में आज सूत्रों से एक नई जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें सूत्रों का कहना है कि सही व सच्चे पत्रकार शहर में से चंद ब्लैकमैलेरो की वजह से कहीं ना कहीं लुप्त होते जा रहे हैं क्योंकि जैसा कि आप सब जानते हैं कि हर वर्ग में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकी वजह से पूरे वर्ग को बदनामी झेलनी पड़ती है इसी प्रकार आज हम आपको बताने जा रहे हैं की एक कच्छे बनियान बेचने वाला भी अपने आप को पत्रकार बता कर धड़ल्ले से शहर में अपनी ब्लैक मेलिंग की दुकान चला रहा है। सूत्र बताते हैं कि इसके साथ इसके 3 साथी और भी है। सूत्रों की माने तो इन ठगों की जोड़ी में एक राहुल नाम का लड़का भी शामिल है जिसने कई चैनलों के जाली आईडी कार्ड बना कर रखे हुए हैं और आए दिन अलग-अलग चैनलों के नाम से लोगों को डरा कर धमका कर शहर में जबरन पैसों की वसूली बड़े धड़ल्ले से कर रहा है।

आगे सूत्रों का यह भी कहना है कि जो शख्स कच्छे-बनियान का काम करता है वह शहर की एक एनजीओ का पी.आर.ओ भी है और ये सख्स शहर के एक बड़े चैनल(जिसपर 24 घंटे खबरे चलती है) के नाम पर लोगो से जबरन पैसे वसूलता है, जसकी जानकारी चैनल के लोगो तक पहुंच चुकी है जल्द ही चैनल के अधिकारी इस ठग ब्लैकमेलर व्यक्ति पर कड़ा संज्ञान लेने की तैयारी कर रहे।

ऐसे लोगों द्वारा ही महानगर में पत्रकारिता व पत्रकारों की छवि का बेड़ा गर्क करके रखा हुआ है। हम इस सच्चाई को झुठला नहीं सकते की हमारे ही कुछ लोगों द्वारा ऐसे लोगों को पत्रकार बना दिया है जिनका पत्रकारिता से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। यह वह लोग हैं जो पैसे के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। जिसके साथ साथ एक कड़वा सच यह भी है कि यह लोग पत्रकारिता के स्तर को भी महानगर में गिरा रहे हैं।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button