जालन्धर(रवि कुमार): महा नगर में अवैध निर्माण करने व अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगो द्वारा नए नए तरीके अपना कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। इन अवैध कॉलिनी काटने वालो को दूसरी भाषा मे “भू माफिया” कहा जाता है ये वो लोग होते है जिन्हें किसी न किसी तरह सरकार व आम जनता को चुना लगा कर पैसे कमाने की लालसा होती है।
एक ताजा मामला जालन्धर खम्बरा में देखने को मिलता है जहाँ गोल मार्किट में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले भाईओ द्वारा पुरानी अवैध कॉलोनी के पीछे एक और अवैध कॉलोनी काट कर सरकार को करोड़ो का चूना लगाया जा रहा है और साथ मे आम जानते कि कमाई को अवैध प्लाट बेच लर छीन भिन्न किया जा रहा है और नगर निगम के अधिकारों ने इन भू माफिया के लोगो के आगे अपने घुटने टेक दिए है इस बात का पता तब चलता है जब नगर निगम के अधिकारों की नाक के नीचे ये अवैध कॉलोनिया फल फूल रही है और नगर निगम अधिकरी AC वाले कमरों में आराम फरमा रहे है और सरकार से मोटी तनख्वाह लेकर सरकार को भू माफिया के लोगो के साथ सांठगांठ करके करोड़ो का चूना चुना लगवा रहे।
अब देखना ये होगा कि नगर निगम अधिकारी इस अवैध कॉलोनी पर कोई कार्यवाही करते है या फिर ऐसे ही अपनी सरकार चुना लगाने दिया जाएगा और आम जनता की मेहनत की कमाई कोई ये भू माफिया के लोगो छिन भिन्न करते रहेंगे।