मेरे भाई पत्रकार रवि गिल की मौत का कारण जलांधर के ही कुछ पत्रकार है: राम।
सांझ टीवी चेनल के संपादक एवं पत्रकार रवि गिल की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रवि ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।रवि की मौत से पत्रकार जगत में शोक की लहर है।
वही एक वेब चैनल को दी इंटरव्यू में रवि गिल के भाई राम ने रवि गिल की मौत का कारण जलन्धर कुछ पत्रकारो को बताया है। वीडियो में रवि गिल के भाई ने साफ तौर पर 3 से 4 पत्रकारो के नाम लिए है। उन्होंने कहा कि कुछ पत्रकार मिलकर रवि गिल से 10 करोड़ की मांग कर उसे ब्लैक मैल कर रहे थे जिससे तंग आ कर आज रवि गिल ने ये कदम उठाया। रवि गिल के भाई ने कहा कि उसके पास सुसाइड नोट है जिसमे इन चारो पत्रकारो के नाम है।
पत्रकार रवि गिल के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि तो प्रशासन का कोई भी उच्च अधिकारी अभी तक इस मामले में संज्ञान लेने नहीं आया है।