जालंधर (राजीव धामी ): शेखां बाजार में तीन मंजिला शोरूम के अवैध रूप से निर्माण का मामला सामने आया है। यह निर्माण सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाकर हो रहा है। बताया जाता है कि यह रेजीडेंशियल परिसर है और इसे कागजों में हेराफेरी करके कामर्शियल कर दिया गया। निर्माण से पहले न तो सरकार की तरफ से तय नियमों का पालन किया गया और न ही संबंधित विभाग से परमिशन नहीं ली गई।
सबसे बड़ी बात यह कि निर्माण तो अवैध है वहीं शोरूम का काऊंटर भी दुकान से काफी आगे रखा हुआ है। यानि एक तरफ बिल्डिंग विभाग को चूना लगाया गया है वहीं तहबाजारी विभाग को चैलेंज करते हुए सड़क पर ही शोरूम का सामान रख दिया गया। कई फुट सड़क पर कब्जा हुआ साफ दिख रहा है।
अब देखना यह है कि बिल्डिंग विभाग और तहबाजारी विभाग कब इस पर कार्रवाई करते हैं क्योंकि शोरूम मालिक ने तीन मंजिलों से सरकार के खजाने को मोटा रगड़ा लगाया है।