महानगर के समूह हिंदू संगठनों द्वारा की गई एक “गुप्त मीटिंग” ।
जालंधर(ब्यूरो): महानगर में कल एक गुप्त मीटिंग महानगर के हिंदू संगठनों द्वारा एक छत के नीचे की गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी मे यह बात सामने आई है कि यह मीटिंग जालंधर वेस्ट हलके के शेर सिंह कॉलोनी में की गई जहां पर अलग-अलग हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व नेता लोग पहुंचे। सुनने में यह भी आया है कि उक्त मीटिंग के दौरान सभी लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ व साइलेंट तक करवा दिया गया तथा कहा गया कि इस गुप्त मीटिंग की कोई भी व्यक्ति ना तो कोई रिकॉर्डिंग करेगा और ना ही कोई तस्वीर खींचेगा।
सूत्रों का यह भी कहना है कि यह मीटिंग पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी छुपा कर की गई ताकि प्रशासन को भी उनकी इस मीटिंग के बारे में कोई जानकारी ना हो।
अब यहां पर कई सवाल खड़े होते हैं कि महानगर के विभिन्न हिंदू संगठनों को ऐसी क्या नौबत आन पड़ी की उन्हें गुप्त मीटिंग का आयोजन करना पड़ा।
जिसका जवाब तो हिंदू संगठन के पदाधिकारी या मीटिंग में मौजूद नेता ही दे सकते हैं। क्या प्रशासनिक अधिकारी इस की गई गुप्त मीटिंग की जांच करेंगे?