निहंग मंगू मठ और कुछ समर्थक पंजाब में डर का माहौल पैदा कर रहे है::रोहित जोशी
मान सरकार पंजाब का माहौल खराब करने वालों पर मौन:: शिव सेना
जालंधर(राजीव धामी)शिव सेना शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारणी प्रधान रोहित जोशी ने निहंग मंगू मठ द्वारा फगवाड़ा में बेअदबी के संदेह में एक युवक की हत्या किए जाने पर निशाना साधा है।जोशी ने कहा कि निहंग मंगू मठ और कुछ समर्थक पंजाब में डर का माहौल पैदा कर रहे है।असलहा दिखाकर लोगों को डराया जा रहा है।बाकी गैंगस्टर तो पीछे हैं,यह सबसे बड़े गैंगस्टर है।
उन्होंने कहा कि यह लोक राज्य की अमन-शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे समाज विरोधी तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए जोशी ने कहा कि पंजाब की उपजाऊ धरती पर कुछ भी बीजा जा सकता है परंतु नफरत के बीज नहीं।राज्य के लोगों में मजबूत सामाजिक सांझ को कमजोर करने की कोशिशों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब की सामाजिक बॉन्डिंग बहुत मजबूत है।हम भाईचारे में रहते हैं और नफरत फैलाने वालों को यहां कोई जगह नहीं मिलती।पंजाब गुरुओं,पीर, फकीरों,कवियों और शहीदों की भूमि है,यहां नफरत के बीज नहीं खिलते हैं।उन्होंने कहा कि हथियार कल्चर को खत्म करने के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार को सख्त स्टैंड लेना होगा।अगर सरकार अब स्टैंड नहीं लेती, तो आने वाले समय में हालत खराब होंगे।
लेकिन सरकार जिस तरह से चुप्पी साधकर बैठी हुई है,उससे यही लग रहा है कि निहंग मंगू मठ जैसे लोगो के खिलाफ कारवाई करने की हिम्मत नहीं है।इससे साबित होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार एक कमजोर सरकार है।मान सरकार पंजाब का माहौल खराब करने वालों पर मौन धारण किये हुए हैं।उन्होंने कहा कि बेअदबी के मामलों में काबू आए अपराधियों को अगर पुलिस के हवाले करते हुए जांच करने का मौका दिया जाता तो शायद साजिश से पर्दा भी उठ जाता।
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि लगातार होने वाली गुरुद्वारों व मंदिरों की बेअदबी वाले मामले की सीबीआइ से जांच करवाई जाए।उन्होंने यह मांग भी की कि बेअदबी के मामले में ऐसा सख्त कानून लाया जाए कि कोई भी अपराधी बेअदबी जैसा अपराध करने से पहले लाख बार सोचे।