अयोध्या में बने भगवान श्री राम जी के मंदिर की खुशी में जालंधर में 22 जनवरी को लगाया गया विशाल लंगर :( सुनील अहीर )(आशीष अहीर)
जालंधर( ब्यूरो )आज जालंधर शहर में शिवसेना पंजाब व शिवसेना समाजवादी की युवा इकाई की तरफ से प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में जालंधर के बस्ती अड्डा मैं स्टेज लगाकर लड्डू और चाय बिस्कुट का लंगर लगाया गया जिसमें खास तौर पर शहर के समाज सेवक अथवा कई राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी शामिल हुए इस मौके पर युवा हिंदू नेता सुनील अहीर ने बताया कि यह दिन हिंदुओं के लिए एक बहुत ही भाग्यशाली दिन है तकरीबन 500 साल बाद प्रभु श्री राम जी अपने राज्य महल में विराजमान होने जा रहे हैं जिसकी खुशी पूरे हिंदू समाज और पूरी दुनिया में मनाई जा रही है।
इस मौके युवा हिंदू नेता आशीष अहीर ने बताया कि इस साल 2024 में 2 बार दीपावली मनाई जाएगी जिस तरह हर साल दीपावली का शुभ त्यौहार मनाया जाता है इसी तरह हर साल 22 जनवरी को समूह हिंदू समाज दीपावली की तरह इस दिन को एक त्योहार के रूप में मनाएंगे उन्होंने बताया की हर धर्म के लोगों में इस दिन को लेकर बहुत ही उत्साह की लहर है।
इस मौके खास तौर पर बीजेपी के सीनियर नेता सूबेदार यादव जी कांग्रेस के विधायक बाबा हेनरी जी आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा जी कांग्रेस की पूर्व पार्षद मैडम अरुणा अरोड़ा जी हिंदू नेता नरेंद्र थापर जी हिंदू नेता रोहित जोशी जी हिंदू नेता दीपक कंबोज जी हिंदू नेता कपिल वर्मा जी सोनू थापर जी युवा आप नेता स्टीफन सिद्धू जी शैंकी वर्मा जी खास तौर पर इस प्रोग्राम में शामिल हुए और प्रभु श्री राम जी का गुणगान किया गया