स्पा सैंटरों और मसाज पार्लरों का दुबारा खुलना मामला गड़बड़ है-नवी तलवाड़
जालंधर(रवि कुमार): समाज को सुधारने की ठेकेदार पुलिस की मेहरबानी से जालंधर के कई इलाको के हालात बदतर होते जा रहे हैं।स्थिति यह है कि शहर के कई इलाके स्पा सैंटरों और मसाज पार्लरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के कारण बदनाम होते जा रहे है।जालंधर जैसे एरिया में एक तेजतर्रार पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा को कमान दी गई है,फिर भी गलत धंधों पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है।
यह बातें शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के जिला प्रधान नवी तलवाड़ ने सोमवार को कहा कि पुलिस कमिश्नर द्वारा कुछ समय पहले इन स्पा सैंटरों और मसाज पार्लरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे सबंधी करवाई करते हुए इन्हे बंद करने के आदेश दिए गए थे।लेकिन यह फिर से कैसे खुले और किन नेताओ की मिलीभगत से खुले यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि जालंधर में इस समय कई इलाके में थाईलैंड-बैंकॉक और मलेशिया जैसी स्पा सैंटरों और मसाज पार्लरों की बाढ़ आ गई है।माडल टाउन छोटी बारादरी,अर्बन एस्टेट,सूर्या एंक्लेव,रामामंडी,66 फुटी रोड,कूल रोड जैसे इलाके में खुले स्पा सैंटर और मसाज पार्लरों में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्ऱवाई नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन और बारादरी क्षेत्र में खुले स्पा सेंटर फिर से सुर्खियों में नजर आ रहे हैं।इन स्पा सैंटरों के साथ-साथ आपको इन गैर कानूनी शारीरिक क्रियाओं की आपूर्ति हेतू स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी आभार जताना होगा क्योंकि पुलिस की मदद के बिना मसाज के नाम पर देह सुख प्राप्त करना कम से कम जालंधर में तो मुमकिन नहीं।
नवी तलवाड़ ने कहा कि स्पा सेंटर मॉडल टाउन क्षेत्र में काफी चल रहें हैं।खास बात यह है कि ये सभी स्पा सेंटर कथित तौर पर पुलिस की नजरों के ठीक नीचे और पूरी क्षत्रछाया में चल रहें हैं।हैरानी की बात यह भी है कि इस सारे ठरकी धंधे का पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर एरिया के उच्च अधिकारियों तक को पता है फिर भी चंद रुपयों के लालच में देश की जवानी को कथित तौर पर गलत दिशा दी जा रही है।उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों से गरीब तबके की मजबूर लड़कियों को इन स्पा सेंटर्स में रोजगार देने के नाम पर जबरन अनैतिक कार्यों में धकेला जा रहा है।
हैरानी की बात है कि लंबे समय से स्पा सेंटर में चलने वाले इस देह व्यापार में अब तक संबंधित सरकारी तंत्र की पकड़ ढीली क्यों है?नवी तलवाड़ ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस के साथ-साथ मसाज सेंटर में चल रहे देह व्यापार को और कौन-कौन लोग संरक्षण देकर आगे बढ़ावा दे रहे हैं?यह भी जांच-पड़ताल का महत्वपूर्ण विषय है।