महा नगर मे इंस्टाग्राम व फेसबुक के जरिए चल रही है ट्रेवल एजेंटो की ठगी की दुकान, प्रशसन क्यों है चुप?
जलांधर(राजीव धामी): महा नागर मे आए दिन ट्रैवल एजेंट की ठगी के मामले देखने को मिलते ही रहते हैं अगर बात करें जिला प्रशासन की तो जिला प्रशासन भी इन पर नकेल कसने में कहीं ना कहीं ना काम साबित हो रहा है क्योंकि अब महानगर के ट्रैवल एजेंट ने लोगों को लुभाने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया साइट्स का सहारा लेकर अपना प्रचार व प्रसार इंस्टाग्राम फेसबुक जैसी साइट्स पर शुरू किया हुआ है इन साइट्स का सहारा लेकर यह आम जनता को लुभावने वीडियो व मैसेज डालकर युवाओं को और आम लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लुभाने का काम कर रहे हैं।
आखिर कैसे यह लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर आम जनता को बेवकूफ बनाते हैं असल में होता यूं है कि सभी ट्रैवल एजेंट एक दूसरे के संपर्क में होते हैं यह लोग किसी एक एक व्यक्ति का वीजा आने पर उस पासपोर्ट को 20 जगह घूमर उसकी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर लोगों को दिखाते हैं कि उनके इतने वीजे आ गए हैं अगर आप भी बाहर जाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें और ऐसी वीडियो देखकर यह लोग नौजवानों को कहीं ना कहीं गुमराह करते हैं और गुमराह होकर नौजवान भी इनकी इस वीडियो को देखकर वीजा लगवाने चले जाते हैं जबकि शहर सोशल मीडिया के जरिए ट्रैवल एजेंसी का काम करने वालों के पास कोई लाइसेंस तक नहीं है परंतु फिर भी यह लोग सोशल मीडिया साइट्स का सहारा लेकर लोगों के वीजे लगवाने का काम करके मानव तस्करी का काम बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। जिला प्रशासन सब जानते हुए भी है चुप।