जालन्धर(राजीव धामी): आज श्री राम भक्त सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने प्रेस नोट जारी करके कहा की जलन्धर वेस्ट में फिर से लाटरी स्टाल की दुकानें खुलना चिन्ता का विषय है क्योंकी पिछले दिन जलंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल जी ने खुद छापा मार कर और धरना लगाकर जालन्धर वेस्ट से सभी गैरकानूनी लाटरी स्टाल की दुकानें बन्द करवाए थे और उन्होंने साफ कहा था जालन्धर वेस्ट में कोई भी लाटरी स्टाल की दुकानें नही चलने दिया जाएगा।
उसके बाद फिर से लाटरी स्टाल के माफिया लाटरी स्टाल की दुकानें जालन्धर वेस्ट में खोल दिए जिससे साफ साबित होता है की लाटरी स्टाल के मालिको को कानून का कोई डर नही है ओर जादा लाटरी स्टाल की दुकानें थाना बस्ती बावा खेल के हद में खुली हुई हैं इसलिए यदी लाटरी स्टाल की दुकानें जल्द से जल्द ना बन्द हुई तो श्री राम भक्त सेना इन गैरकानूनी लाटरी स्टालो को बन्द कराने के लिए थाना बस्ती बावा खेल के बाहर धरना प्रदर्शन करके इन सभी लाटरी स्टालो के मालिको पर कानूनी कार्यवाही करवाकर बन्द करवाया जायेगा