आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान देश की एकता व अखंडता को कायम रखते हुए बलिदानिओ को शिवसेना शिंदे की और से आज दी गई भव्य श्र्द्धांजलि: जोशी/चौहान

जालंधर(रवि कुमार): शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप की ओर से आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान देश की एकता व अखंडता को कायम रखते हुए बलिदानी सुरक्षा बल के जवानों तथा निर्दोष शहीद हुए हिंदुओं की आत्मिक शांति के लिए और श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में जहां विशेष तौर पर शिवसेना पंजाब के नेता हाजिर हुए वहीं इस मौके पर जिला जालंधर के शिव सैनिक भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस बैठक में शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रोहित जोशी,चाँद कुमार,रोबिन खन्ना, मनदीप थिंद,अविनाश, सुनील कुमार, रयान चौहान व सैंडी आदि उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी देते हुए शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रोहित जोशी व जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि देश के शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए। पंजाब के अंदर यह शांति स्थापित करने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सरदार बेअंत सिंह,पूर्व डीजीपी केपी एस गिल,लाला जगत नारायण, इन्दिरा गांधी, और जर्नल वैद्य को श्रद्धांजलि भेंट की गई।

इस मौके पर रोहित जोशी और दिनेश चौहान ने कहा कि काले दौर में शहीद हुए 35000 हिदुओं के परिवारों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।उन लोगों के लिए सरकार से इंसाफ की मांग की।
