जालन्धर(रवि कुमार): जालन्धर में वरियाना में पड़ता हीरापुर आज कल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस छेत्र में कुछ भू माफिया के लोगो द्वारा करीब 4 एकड़ में अवैध कॉलोनी काटी गई है। जिसकी किसी प्रकार की मंजूरी किसी भी सरकारी विभाग से नही ली गई है। उक्त कॉलोनी को काटने वाले भू माफिया के लोगो का कहना है उनकी पहुँच काफी ऊपर तक है जिस कारण से उनकी कॉलोनी पर कोई भी सरकारी अधिकारी कोई कार्यवाही करना तो दूर कार्यवाही करने की सोच भी नही सकता।
इतना ही नही आसपास के लोगो का कहना है कि उक्त कॉलोनी को काटने वाले कॉलोनाइजर कच्चे नक्शे पर ही लोगो को प्लाट बेच रहे है। कुछ प्लाट तो इन शातिर लोगो द्वारा बेचे भी जा चुके है परंतु आज तक इस अवैध कॉलोनी की तरफ JDA के किसी भी अधिकारी की नज़र नही गई है ऐसा लगता है मानो ये उक्त अवैध कॉलोनी JDA के अधिकारियों की मिलीभगत या यूं कहें कि अधिकारियो की शह पर काटी गई है।
लेकिन इस कि शिकायत अब पुडा के चंडीगढ़ में बैठे उच्च अधिकारियों के पास पहुँच चुकी है अब जल्द ही इस कॉलोनी पर कार्यवाही होंने जा रही है।