पंजाब के युवा शहीद ए आज़म भगत सिंह को नहीं गैंगस्टरो को मान रहे अपना आइडल :विनय कपूर, शशि शर्मा।

जालंधर :(राजीव धामी): अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब अध्यक्ष विनय कपूर और उत्तर भारत उप प्रधान शशि शर्मा ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें उन्हीने कहा कि पंजाब के हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है। हालत यह है कि यहां एक तरफ पंजाब में नशे का दरिया चल रहा है वही दूसरी तरफ पंजाब के गायको ने अपने गानों में हथियारौ और गैंगस्टरो को इतना ज्यादा प्रमोट कर दिया है कि पंजाब कि युवा पीढ़ी शहीद भगत सिंह कि सोच पर चलने कि बजाए गैंगस्टरो को अपना आइडल मान रहे है।

जिसकी वजह से आये दिन पंजाब में लूट धकैती और खून खराबा दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है | शशि शर्मा और कपूर ने कहा कि इन सब पर रोक लगाने के लिए जल्द शिवसेना राष्ट्रवादी का शिष्टमंडल पंजाब के माननीय गवर्नर साहब को मिलेगा |
जिसमें पंजाब का माहोल खराब करने वाले गायको और गैंगस्टरो के प्रति कोई ठोस क़ानून बनाने कि मांग कि जाएगी |