गौ माता के सम्मान में शिवसेना पंजाब मैदान में : आशीष अहीर ( शिवसेना पंजाब )

(सतीश कुमार): आज शिवसेना पंजाब की बैठक जालंधर शहर में सीनियर हिंदू नेता मुकेश कुमार लाटी संगठन मंत्री शिवसेना पंजाब के नेतृत्व में रखी गई जिसमें खास तौर पर जालंधर युवा इकाई के सभी पदाधिकारी शामिल हुए इस मौके युवा पंजाब प्रमुख आशीष अहीर ने मीडिया को संबोधन करते हुए कहा कि पंजाब में अक्सर देखने को मिल रहा है की गौ माता सड़कों पर कूड़ा खाने को मजबूर है क्योंकि पंजाब सरकार द्वारा गौ माता की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो की पंजाब में रहने वाले सनातनियों के लिए बहुत ही शर्म और चिंता का विषय है।

पंजाब में काफी लंबे समय से सरकारों द्वारा गौ माता के नाम पर टैक्स इकट्ठा किया जा रहा है लेकिन अगर वह टैक्स गौ माता के लिए उपयोग किया जा रहा है तो फिर गौ माता सड़कों पर कूड़ा खाने को मजबूर क्यों है क्यों आए दिन पंजाब में गौ मांस पकड़ा जाता है यह एक बहुत ही चिंता का विषय है जिस पर जल्द ही पंजाब सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए क्योंकि पंजाब में रहने वाले हर सनातनी की गौ माता में आस्था है साथ ही आशीष अहीर ने कहा कि जल्द ही पंजाब सरकार के चुने हुए मंत्री व शहर के डीसी साहब से मुलाकात कर उन्हें गौ माता की देखभाल व सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए शिवसेना पंजाब की ओर से एक मांग पत्र दिया जाएगा।

जिसमें पंजाब के हर जिले में सरकार द्वारा गौ माता के लिए गौशाला बनवाने की मांग की जाएगी इस मौके राकेश कुमार नन्नू विशाल गिल निशु अटवाल करण कुमार विशाल शर्मा सुरेश कुमार आदि शिव सैनिक बैठक में शामिल हुए