पहलगाम आतंकवादी हमले के चलते पाकिस्तान के खिलाफ अमृतसर अटारी वाघा बॉर्डर पहुंचकर शिवसेना पंजाब ने किया रोष प्रदर्शन: आशीष अहीर


शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन के नेतृत्व में शिवसेना पंजाब कै सेकड़ों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता अमृतसर के बाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान का विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे इससे पहले शिवसेना पंजाब के सभी समर्थक जालंधर एकत्रित हुए जहां से सैकड़ो की संख्या में शिव सैनिक वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हुए इस मौके युवा प्रमुख पंजाब आशीष अहीर राष्ट्रीय उप प्रमुख एसके शर्मा संगठन मंत्री मुकेश कुमार लाटी राकेश कुमार निशु अटवाल नन्नू विशाल शर्मा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के पक्ष में उनके पारिवारिक सदस्यों को इंसाफ दिलाने के लिए शिवसेना पंजाब के कार्यकर्ता आज वाघा बॉर्डर पहुंचे हैं जिसमें आज पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में शांति भंग करके उनकी आए का साधन खत्म करने की साजिश रच रहा है जिसे हमारी सुरक्षा बल निर्णायक रूप से विफल करेगी यह हमला सीधे तौर पर हिंदुओं को टारगेट बनाकर किया गया है धर्म पूछ कर गोली मारना बहुत ही निंदनीय घटना है साथ ही सभी शिव सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग की कि जल्द ही पाकिस्तान पर बड़े स्तर पर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कभी भी पाकिस्तान हमारे देश की तरफ आंख उठा कर भी ना देख सके और इस आतंकवादी हमले में शहीद हुए बेकसूर लोगों के परिवारों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाए साथ ही उन्हें शहीदों का दर्जा दिया जाना चाहिए।