विनोद जोशी बने शिवसेना बाला साहब ठाकरे जिला प्रवक्ता।

जालन्धर(NIN NEWS): शिवसेना बाला साहब ठाकरे की अहम बैठक ग्रीनेव्यू मैं जिला प्रभारी राजू ठाकुर जिला महासचिव सूरज ठाकुर की अध्यक्षता में की गई जिसमें विशेष तौर पर गुरदासपुर से पंजाब उप प्रमुख और 6 जिलों के इंचार्ज हरविंदर सोनी और पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा उप प्रधान सुरेंद्र रावत नॉर्थ प्रभारी दीपक शर्मा उपस्थित हुए जानकारी देते हुए हरविंदर सोनी आशीष अरोड़ा ने बताया कि शिवसेना बाला साहब ठाकरे पुराने शिव सैनिकों को पूरा मान सम्मान देखें उसी के मद्देनजर आज विनोद जोशी जी को जिले का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया हरविंदर सोनी ने कहा कि जैसे-जैसे पंजाब में इलेक्शन नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे पंजाब का माहौल फिर से कुछ शरारती लोग खराब करने की कोशिश की जा रही है जैसे कुंडली बॉर्डर पर एक दलित भाई को सारे आम कुछ नहीं हमको द्वारा मौत के घाट उतारा गया उस घटना ने पूरे देश और पंजाब को सोचने पर मजबूर कर दिया कि हमारे देश का लॉयन ऑर्डर पूरी तरह से खराब है जिसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार है नहीं तो इतना साहस करने वाले को तुरंत फांसी की सजा दी जानी चाहिए जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो सके शिवसेना बाला साहब ठाकरे केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जितने लोग वीडियो में दिख रहे हैं उन्हें तुरंत से तुरंत फांसी दे देनी चाहिए जिससे दलित भाई को इंसाफ मिल सके उनके परिवार को इंसाफ मिल सके।

इस मौके पर पंजाब उप प्रधान हरविंदर सोनी पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा जिला प्रभारी राजू ठाकुर जिला महासचिव सूरज ठाकुर जिला प्रवक्ता विनोद जोशी जिला सचिव राजेंद्र कुमार मान जिला उपप्रधान सुरेंद्र रावत युवा सेना जिला सचिव रवि शर्मा शहरी प्रधान प्रभाकर वर्मा नार्थ प्रभारी दीपक शर्मा शहरी सचिव दीपक ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे