Gangsters and videos worth lakhs of rupees on the floor video goes viral


नोटिस में पुलिस ने गैंगस्टर से लाखों रुपये कहां से आए इसकी पूरी जानकारी मांगी है.
Mumbai Viral Video: इस वीडियो में एक शख्स है और उसकी गोद में बच्चा बैठा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स के चारों तरफ 500 और 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां हैं. इतना ही नहीं बच्चे के हाथ में भी पैसों की गड्डियां हैं.
गैंगस्टर के खिलाफ दर्ज हैं 10 से ज्यादा मामले मुंबई पुलिस के डीसीपी एन चैतनया ने कहा, ‘इस वीडियो के बारे में हमने नोटिस जारी किया है. जो शख्स वीडियो में दिख रहा है, उससे जवाब मांगा है की इतने पैसे उसके पास कहां से आए है.’ उन्होंने बताया कि गैंगस्टर श्मश सय्यद के खिलाफ पूरे मुंबई में 10 से ज्यादा मामले दर्ज है, जिसमें एक मामला है हत्या की कोशिश का है.