The post CIA-2 ने रेड कर बुकी घोनी, डिपो वाले गौरव पाहवा सहित कइयों को किया काबू। first appeared on newsindianow.
]]>जीजा को छुड़ाने के लिए साला पूरी रात थाने में घूमता नजर आया, पत्रकारों को भी खरीदने की कोशिश की।
थाने में एक अलग बात यह देखने को मिली कि अपने जीजा को छुड़ाने के लिए उसका साला पूरी रात घूमता हुआ नजर आया और पत्रकारों से हाथ जोड़कर बिनती करने लगा कि मेरे जीजा की फोटो और नाम अखबार व अपने वेबसाइट साइट पर न लगाए। साले ने पत्रकारों को खरीदने की कोशिश की और कई ऐसे लोगों से भी बात करवाने की कोशिश की जो उसके हक के लिए बात करने लगे, पर सब कुछ धरा का धरा ही रह गया।
The post CIA-2 ने रेड कर बुकी घोनी, डिपो वाले गौरव पाहवा सहित कइयों को किया काबू। first appeared on newsindianow.
]]>The post महानगर के WEST हल्के में ही कुछ एक FAKEBOOK पत्रकारों की भरमार क्यों है? PART-3 first appeared on newsindianow.
]]>आज की इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ FAKEBOOK पत्रकारों की तादाद महानगर के WEST हल्के में ही देखने को मिलती है ऐसा क्या कारण है? जिसका कारण बहुत ही दिलचस्प तथा हास्यप्रद है!
आज की यह खबर पढ़ कर आपको हंसी तो आएगी और आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या सच में ऐसे लोग पत्रकारिता में आकर सही व सच्चे पत्रकारों को कर रहे हैं बदनाम?
चलिए आइए आपको बताते हैं कि असल में महानगर के WEST हल्के में ही इन FAKEBOOK पत्रकारों की तादाद इतनी क्यों है और कैसे बड़ी। जैसा कि हमने आपको अपनी पिछली कड़ी में बताया था कि कोरोना काल के दौरान यह FAKEBOOK पत्रकारों की गिनती बड़ी और यह गिनती जालंधर के वेस्ट हल्के मे ही बड़ी क्योंकि सूत्रों की माने तो जितने भी स्वेभु पत्रकारों की जन्म लॉकडाउन के दौरान हुआ है उनका पत्रकारिता व पत्रकार होने से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। क्योंकि इनमें से ज्यादातर बने FAKEBOOK पत्रकारों को पत्रकारिता की कोई जानकारी नहीं है और ना ही इन्हें पत्रकारिता का कोई अनुभव है।
क्योंकि सूत्र बताते हैं कि इनमें से कुछ एक ऐसे हैं जो किसी समय में कंपनी की टॉफियां बेचते थे और लोगों की माने तो जो लोग टॉफियाँ व चिप्स बेचते-बेचते पत्रकार बने हैं, आज भी कई कंपनियों के पैसे के देन दार हैं।
कुछ एक इनमें से जूतों का काम करते हुए कई लोगों से लाखों की ठगी कर पत्रकारिता घुस गए। कुछ एक तो साईकलों का काम करते करते पत्रकार बन चुके हैं।
वेस्ट हल्के में एक कुछ एक FAKEBOOK पत्रकारो द्वारा सिनेमा हॉल की टिकटों की तरह या यूं कहें कि साइकिल स्टैंड की पार्किंग की टिकटों की तरह अपने निजी चैनलो के कार्ड बांट रखे हैं फिर चाहे कोई पेंचर लगाने वाला हो, चाहे सब्जी बेचने वाला हो,चाहे फल बेचने वाला हो, चाहे प्रॉपर्टी डीलर हो, चाहे पतंग बेचने वाला हो, फैक्ट्री चलाने वाला हो,फैक्ट्री में काम करने वाला हो, करियाने वाला हो। यही कारण है कि महानगर के वेस्ट हलके में FAKEBOOK पत्रकारों की तादाद इतनी ज्यादा है।
यह अत्यंत दुख व आश्चर्य करने वाली बात है कि यह कुछ FAKEBOOK पत्रकारों ने नैतिकता व इंसानियत की सभी हदें पार करते हुए पत्रकारिता को ब्लैक मेलिंग तथा वसूली का धंधा बना रखा है क्योंकि यह लोग पत्रकारिता व पत्रकारों को हथियार बनाकर थानों में व जिला प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाकर आम जनता को अपना शिकार बना कर पैसे ऐंठते हैं।
यहां पर एक सवाल हम आपसे भी पूछना चाहते हैं क्या पत्रकारिता का उद्देश्य ऐसे काम करना है जैसे काम महानगर में कुछ FAKEBOOK पत्रकार कर रहे हैं?
The post महानगर के WEST हल्के में ही कुछ एक FAKEBOOK पत्रकारों की भरमार क्यों है? PART-3 first appeared on newsindianow.
]]>The post क्राइम इंवेस्टगेशन एजेंसी ट्रस्ट (CIA ) ने अधिवक्ता दीपक शर्मा को किया सन्मानित। first appeared on newsindianow.
]]>The post क्राइम इंवेस्टगेशन एजेंसी ट्रस्ट (CIA ) ने अधिवक्ता दीपक शर्मा को किया सन्मानित। first appeared on newsindianow.
]]>The post डेढ़ किलो अफीम के साथ सीआईए देहाती ने किया एक महिला को किया काबू, जल्द की जाएगी प्रेस वार्ता: पुष्प बाली(सीआईए देहाती) first appeared on newsindianow.
]]>जानकारी के मुताबिक पता चला की उक्त महिला तीन दिन पहले ही पंजाबी बाग़ में किराये के मकान पर आई थी, CRIME BRANCH ने इस महिला तस्कर के ऊपर पहले से ही निगरानी रखी थी और महिला तस्कर का नंबर ट्रैकिंग पर लगा रखा था, जिसे आज पंजाबी बाग के एक मकान में धड़ दबोचा है, इस मामले को क्राइम ब्रांच के पुष्प बाली इस मामले को देख रहे है, मीडिया को गुप्त जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है, की डेड़ किलो अफीम जो की दूध के एक कैन में देसी घी के निचे छुपा रखा था,
लेकिन जब हमनें पुलिस से बात करनी चाही तो CRIME BRANCH के एक अधिकारी जो सिविल ड्रेस में जिसका नाम पलविंदर था जिसने बताया की अफीम 700 ग्राम बरामद हुई है। जब मीडिया ने ब्रांच से बात करनी चाही तो पहले तो क्राइम ब्रांच के अधिकारी यह कहने लगे की अभी हम इन्वेस्टीगेशन कर रहे है। 5 घंटे बीत जाने के बाद भी क्राइम ब्रांच ने मीडिया को महिला के बारे में कुछ नहीं बताया बस यही कहा आप हमारे इंचार्ज साहिब पुष्प बाली से बात करे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और महिला एवं पकड़ी गई अफीम के बारे में पूरी जानकारी देंगे। और महिला को अपनी बोलेरो में बैठा कर ले गए। CRIME BRANCH ने क्यों डेड़ किलो को अफीम 700 ग्राम बना दिया ? 5 घंटे पुलिस ने एक कमरे में बैठ (सेटिंग की या फिर इन्वेस्टीगेशन) किसी को कुछ नहीं पता लेकिन मीडिया को कुछ ना बताना और मीडिया को देख लुका झुपी का खेल खेलना पुलिस को भी सवालों के घेरे खड़ा करता है। (आखिर नशा आता कहा से है ? यह बिकवाता कौन है ? किसकी मदत से लोग निडर हो कर यह काम कर रहे है,
बने रहे NEWS INDIA NOW के साथ।
The post डेढ़ किलो अफीम के साथ सीआईए देहाती ने किया एक महिला को किया काबू, जल्द की जाएगी प्रेस वार्ता: पुष्प बाली(सीआईए देहाती) first appeared on newsindianow.
]]>The post क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (CIA ) की अमृतसर इकाई द्वारा एस एच ओ मजीठा को किया सन्मानित। first appeared on newsindianow.
]]>
इस मौके पर सभी सदस्यों ने एस एच ओ मजीठा मनमीत सिंह संधू को समृति चिन देकर सन्मानित किया।
इस मौके पर सुबेग सिंह गिल (स्टेट चीफ, ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल), कमलजीत सिंह (डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर अमृतसर), मंजीत सिंह(डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर अमृतसर) के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
The post क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (CIA ) की अमृतसर इकाई द्वारा एस एच ओ मजीठा को किया सन्मानित। first appeared on newsindianow.
]]>The post क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (CIA) की अमृतसर इकाई ने डीसीपी लॉ एंड ओर्डर को किया सन्मानित। first appeared on newsindianow.
]]>इस मौके पर सभी सदस्यों ने डीसीपी लॉ एंड आर्डर परमिंदर सिंह भंडाल को सरोपा डाल कर सन्मानित किया।
इस मौके पर सुबेग सिंह गिल (स्टेट चीफ, ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल), कमलजीत सिंह (डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर अमृतसर), मंजीत सिंह(डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर अमृतसर) के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
The post क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (CIA) की अमृतसर इकाई ने डीसीपी लॉ एंड ओर्डर को किया सन्मानित। first appeared on newsindianow.
]]>