जालंधर (NIN NEWS): पंजाब में चाहे कोई भी सरकार आई हो लेकिन अगर नशा तस्करी की बात करे तो किसी ने भी नशे पर लगाम नहीं कसी, महानगर में प्रतिदिन तस्कर पकड़े जाते है, लेकिन नशा ख़त्म नहीं होता है ? बिते दिन महानगर जालंधर के पठानकोट रोड़ स्तिथ पंजाबी बाग़ में एक महिला को भारी मात्रा में अफीम के साथ काबू किया है,
जानकारी के मुताबिक पता चला की उक्त महिला तीन दिन पहले ही पंजाबी बाग़ में किराये के मकान पर आई थी, CRIME BRANCH ने इस महिला तस्कर के ऊपर पहले से ही निगरानी रखी थी और महिला तस्कर का नंबर ट्रैकिंग पर लगा रखा था, जिसे आज पंजाबी बाग के एक मकान में धड़ दबोचा है, इस मामले को क्राइम ब्रांच के पुष्प बाली इस मामले को देख रहे है, मीडिया को गुप्त जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है, की डेड़ किलो अफीम जो की दूध के एक कैन में देसी घी के निचे छुपा रखा था,
लेकिन जब हमनें पुलिस से बात करनी चाही तो CRIME BRANCH के एक अधिकारी जो सिविल ड्रेस में जिसका नाम पलविंदर था जिसने बताया की अफीम 700 ग्राम बरामद हुई है। जब मीडिया ने ब्रांच से बात करनी चाही तो पहले तो क्राइम ब्रांच के अधिकारी यह कहने लगे की अभी हम इन्वेस्टीगेशन कर रहे है। 5 घंटे बीत जाने के बाद भी क्राइम ब्रांच ने मीडिया को महिला के बारे में कुछ नहीं बताया बस यही कहा आप हमारे इंचार्ज साहिब पुष्प बाली से बात करे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और महिला एवं पकड़ी गई अफीम के बारे में पूरी जानकारी देंगे। और महिला को अपनी बोलेरो में बैठा कर ले गए। CRIME BRANCH ने क्यों डेड़ किलो को अफीम 700 ग्राम बना दिया ? 5 घंटे पुलिस ने एक कमरे में बैठ (सेटिंग की या फिर इन्वेस्टीगेशन) किसी को कुछ नहीं पता लेकिन मीडिया को कुछ ना बताना और मीडिया को देख लुका झुपी का खेल खेलना पुलिस को भी सवालों के घेरे खड़ा करता है। (आखिर नशा आता कहा से है ? यह बिकवाता कौन है ? किसकी मदत से लोग निडर हो कर यह काम कर रहे है,
बने रहे NEWS INDIA NOW के साथ।